scriptIPL 2025 CSK vs RR Dream 11 Team: ड्रीम 11 में इन खिलाड़ियों को किया अपनी टीम में शामिल तो बन सकते हैं मालामाल! | ipl-2025-csk vs rr-dream-11-prediction-chennai super kings vs rajasthan royals-ipl-match-ms dhoni sanju samson | Patrika News
क्रिकेट

IPL 2025 CSK vs RR Dream 11 Team: ड्रीम 11 में इन खिलाड़ियों को किया अपनी टीम में शामिल तो बन सकते हैं मालामाल!

IPL 2025 CSK vs RR Dream 11 Prediction: दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में चेन्नई सुपर किंग्स और राजस्थान रॉयल्स की टीमें आमने सामने होंगी। दोनों टीमें प्लेऑफ की रेस से बाहर हैं।

भारतMay 19, 2025 / 09:19 pm

Vivek Kumar Singh

IPL 2025

रविंद्र जडेजा और ध्रुव जुरेल (फोटो क्रेडिट-IPL)

IPL 2025 CSK vs RR Dream 11 Prediction: आईपीएल 2025 के 62 वें मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स का सामना राजस्थान रॉयल्स से होगा। दोनों टीमें प्लेऑफ की रेस से बाहर हो चुकी हैं लेकिन संजू सैमसन और एमएस धोनी की अगुवाई वाली टीमें इस मुकाबले को जीतकर अंक तालिका में अपनी स्थिति बेहतर करने की कोशिश में उतरेगी। इस मैच में न किसी टीम पर दबाव होगा न किसी की चुनौती होगी। बस दोनों टीमों के खिलाड़ियों के पास खुलकर खेलने का मौका है। ऐसे में दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में एक रोमांकच मुकाबला देखने को मिल सकता है।

IPL 2025 CSK vs RR Dream 11 Team 1 में किसे बनाए कप्तान?

कप्तान– संजू सैमसन
उपकप्तान– रविंद्र जडेजा

विकेटकीपर– संजू सैमसन
बल्लेबाज- वैभव सूर्यवंशी, आयुष म्हात्रे, ध्रुव जुरेल, शिमरॉन हेटमायर, डेवाल्ड ड्रेविस
ऑलराउंडर– रियान पराग और रविंद्र जडेजा
गेंदबाज- तुषार देशपांडे, नूर अहमद, खलील अहमद

IPL 2025 CSK vs RR Dream 11 Team 2 में किसे बनाए कप्तान?

कप्तान– वैभव सूर्यवंशी
उपकप्तान– यशस्वी जायसवाल

विकेटकीपर– संजू सैमसन
बल्लेबाज- रचिन रवींद्र, वैभव सूर्यवंशी, डेवाल्ड ड्रेविस, वैभव सूर्यवंशी, यशस्वी जायसवाल
ऑलराउंडर– रियान पराग
गेंदबाज– नूर अहमद, खलील अहमद, तुषार देशपांडे, फजलहक फारूकी

IPL 2025 के लिए राजस्थान रॉयल्स

यशस्वी जयसवाल, शिमरॉन हेटमायर, शुभम दुबे, वैभव सूर्यवंशी, संजू सैमसन, ध्रुव जुरेल, कुणाल सिंह राठौड़, रियान पराग, युद्धवीर सिंह चरक, तुषार देशपांडे, आकाश मधवाल, कुमार कार्तिकेय, क्वेना मफाका, वानिंदु हसरंगा, महेश थीक्षाना, फजलहक फारूकी, अशोक शर्मा और जोफ्रा आर्चर।

IPL 2025 के लिए चेन्नई सुपर किंग्स

आयूष म्हात्रे, राहुल त्रिपाठी, शेख रशीद, दीपक हुडा, आंद्रे सिद्दार्थ, डेवोन कॉनवे, एमएस धोनी, वंश बेदी, रवींद्र जड़ेजा, शिवम दुबे, रविचंद्रन अश्विन, सैम करन, रचिन रवींद्र, विजय शंकर, अंशुल कंबोज, जेमी ओवरटन, रामकृष्ण घोष, नूर अहमद, श्रेयस गोपाल, मथीशा पथिराना, खलील अहमद, कमलेश नागरकोटी, मुकेश चौधरी, गुर्जपनीत सिंह और नाथन एलिस।

Hindi News / Sports / Cricket News / IPL 2025 CSK vs RR Dream 11 Team: ड्रीम 11 में इन खिलाड़ियों को किया अपनी टीम में शामिल तो बन सकते हैं मालामाल!

ट्रेंडिंग वीडियो