भारत को अब भी चाहिए 135 रन
इस रोमांचक मुक़ाबले का आखिरी दिन का खेल बचा हुआ है। भारत को आज जीत के लिए 135 रन चाहिए। वहीं इंग्लैंड को इस मैच पर कब्जा जमाने के लिए सिर्फ छह विकेट चटकाने है। भारत के लिए अच्छी बात यह है कि अनुभवी सलामी बल्लेबाज केएल राहुल 47 गेंदों में छह चौके की मदद से 33 रन बनाकर अब भी क्रीज पर डटे हुए हैं।लॉर्ड्स में टीम इंडिया के चेज़ का रिकॉर्ड खराब
भारत के लिए इस लक्ष्य को पाना आसान नहीं होगा। क्योंकि अगर लॉर्ड्स में टीम इंडिया के चेज़ के रिकॉर्ड पर नज़र डाली जाये तो यह बेहद खराब है। टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में लॉर्ड्स के इस ऐतिहासिक मैदान पर 7 बार 190 से अधिक रनों का टारगेट चेज हुआ है, इसमें भारत का नाम नहीं है। टीम ने आखिरी बार 1986 में 136 रन का स्कोर चेज़ किया था। तब कपिल देव की अगुवाई में भारत ने इंग्लैंड को 5 विकेट से हराया था। इसके बाद पिछले 36 सालों में टीम ने कभी कोई स्कोर चेज़ नहीं किया है। जबकि इस दौरान टीम दो बार और लॉर्ड्स में जीत हासिल कर चुकी है।वेस्टइंडीज vs इंग्लैंड – 344/1 का स्कोर चेज़ किया – 1984
इंग्लैंड vs न्यूजीलैंड – 282/3 का स्कोर चेज़ किया – 2004
दक्षिण अफ्रीका vs ऑस्ट्रेलिया – 282/5 का स्कोर चेज़ किया – 2025 (WTC फ़ाइनल)
इंग्लैंड vs न्यूजीलैंड – 279/5 का स्कोर चेज़ किया – 2022
इंग्लैंड vs न्यूजीलैंड – 218/3 का स्कोर चेज़ किया – 1965
इंग्लैंड vs वेस्टइंडीज – 193/5 का स्कोर चेज़ किया – 2012
इंग्लैंड vs वेस्टइंडीज – 191/8 का स्कोर चेज़ किया – 2000