scriptInd U19 vs Eng U19: वैभव ने बनाई गोल्डन डक तो म्हात्रे ने शतक जड़ निकाला अंग्रेजों का दम, वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाकर भी नहीं जीता भारत | india u19 vs england u19 2nd test match draw vaibhav suryavanshi again failed ayush mhatre century | Patrika News
क्रिकेट

Ind U19 vs Eng U19: वैभव ने बनाई गोल्डन डक तो म्हात्रे ने शतक जड़ निकाला अंग्रेजों का दम, वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाकर भी नहीं जीता भारत

Ind U19 vs Eng U19 Test Highlights: भारत अंडर-19 बनाम इंग्लैंड अंडर-19 यूथ टेस्ट सीरीज का दूसरा मैच भी ड्रॉ रहा। मैच के आखिरी दिन भारत 355 रनों के लक्ष्‍य को हासिल करने के लिए सबसे तेज रन रेट के साथ बल्‍लेबाजी की, लेकिन खराब मौसम के चलते टीम जीत से चूक गई। वैभव सूर्यवंशी जहां फिर फेल हुए तो म्‍हात्रे ने 80 गेंदों पर 126 रन बना डाले।

भारतJul 24, 2025 / 07:03 am

lokesh verma

Ind U19 vs Eng U19 Test Highlights

Ind U19 vs Eng U19 Test Highlights: भारतीय अंडर-19 टीम के कप्‍तान आयुष म्‍हात्रे। (फोटो सोर्स: IANS)

India U19 vs England U19 Test Highlights: भारत और इंग्लैंड की अंडर-19 टीमों के बीच खेला गया यूथ टेस्ट सीरीज का दूसरा मैच भी ड्रॉ पर खत्‍म हुआ है। इंग्लैंड ने आखिरी दिन भारतीय टीम के सामने जीत के लिए 355 रनों का लक्ष्‍य रखा। खराब रोशनी की वजह से मैच बाधित से भारत ने महज 43 ओवर में 6 विकेट खोकर 290 रन बना लिए थे और वह जीत से सिर्फ 65 रन ही दूर थे। अगर खराब रोशनी की वजह से मैच नहीं रुकता टीम इंडिया के पास सीरीज 1-0 से जीतने का मौका था। वैभव सूर्यवंशी इस टेस्‍ट में भी पूरी तरह फेल रहे। वहीं, भारतीय कप्तान आयुष म्हात्रे ने शानदार शतकीय पारी खेली।

वैभव सूर्यवंशी ने बनाई गोल्डन डक

इंग्‍लैंड के 355 रनों के लक्ष्‍य का पीछा करने उतरी भारत की अंडर-19 टीम को पहला झटका एलेक्‍स ग्रीन ने वैभव सूर्यवंशी को गोल्‍डन डक पर पगबाधा आउट करके दिया। वनडे सीरीज में सर्वाधिक रन बनाने वाले सूर्यवंशी टेस्‍ट क्रिकेट में पूरी तरह फेल रहे वह 2 टेस्ट की चार पारियों में सिर्फ 90 रन ही बना सके।

म्‍हात्रे ने महज 80 गेंदों पर ठोके 126 रन

वैभव के बाद कप्तान आयुष म्हात्रे ने भारतीय पारी को संभालते हुए सिर्फ 80 गेंदों पर 13 चौके और 6 गगनचुंबी छक्कों के दम पर 126 रनों की विस्‍फोटक शतकीय पारी खेली। नंबर-4 पर उतरे अभिज्ञान कुंडू ने सिर्फ 46 गेंदों पर 65 रन की तूफानी पारी के साथ म्‍हात्रे का पूरा साथ दिया। भारत ने खराब रोशनी के चलते मैच रोके जाने तक 43 ओवर में 6 विकेट खोकर 290 रन बना लिए थे। इस दौरान भारत का रन रेट 6.74 का रहा, जो एक वर्ल्ड रिकॉर्ड भी है।

अंडर-19 टेस्ट पारी में सर्वश्रेष्‍ठ रन रेट (कम से कम 25 ओवर)

6.74 – भारत बनाम इंग्लैंड, 2025*
6.26 – इंग्लैंड बनाम ऑस्ट्रेलिया, 2023
5.97 – पाकिस्तान बनाम ऑस्ट्रेलिया, 1982
5.91 – भारत बनाम श्रीलंका, 2007

Hindi News / Sports / Cricket News / Ind U19 vs Eng U19: वैभव ने बनाई गोल्डन डक तो म्हात्रे ने शतक जड़ निकाला अंग्रेजों का दम, वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाकर भी नहीं जीता भारत

ट्रेंडिंग वीडियो