वैभव सूर्यवंशी ने बनाई गोल्डन डक
इंग्लैंड के 355 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारत की अंडर-19 टीम को पहला झटका एलेक्स ग्रीन ने वैभव सूर्यवंशी को गोल्डन डक पर पगबाधा आउट करके दिया। वनडे सीरीज में सर्वाधिक रन बनाने वाले सूर्यवंशी टेस्ट क्रिकेट में पूरी तरह फेल रहे वह 2 टेस्ट की चार पारियों में सिर्फ 90 रन ही बना सके।म्हात्रे ने महज 80 गेंदों पर ठोके 126 रन
वैभव के बाद कप्तान आयुष म्हात्रे ने भारतीय पारी को संभालते हुए सिर्फ 80 गेंदों पर 13 चौके और 6 गगनचुंबी छक्कों के दम पर 126 रनों की विस्फोटक शतकीय पारी खेली। नंबर-4 पर उतरे अभिज्ञान कुंडू ने सिर्फ 46 गेंदों पर 65 रन की तूफानी पारी के साथ म्हात्रे का पूरा साथ दिया। भारत ने खराब रोशनी के चलते मैच रोके जाने तक 43 ओवर में 6 विकेट खोकर 290 रन बना लिए थे। इस दौरान भारत का रन रेट 6.74 का रहा, जो एक वर्ल्ड रिकॉर्ड भी है।अंडर-19 टेस्ट पारी में सर्वश्रेष्ठ रन रेट (कम से कम 25 ओवर)
6.74 – भारत बनाम इंग्लैंड, 2025*6.26 – इंग्लैंड बनाम ऑस्ट्रेलिया, 2023
5.97 – पाकिस्तान बनाम ऑस्ट्रेलिया, 1982
5.91 – भारत बनाम श्रीलंका, 2007