scriptIndia Test Squad Announcement: शुभमन गिल बने भारतीय टीम के नए टेस्ट कप्तान, बुमराह नहीं इस स्टार को मिली उपकप्तानी | India Test Squad Announcement 2025 updates bcci india vs england tour check new captain Shubman Gill and Rishabh pant full players list | Patrika News
क्रिकेट

India Test Squad Announcement: शुभमन गिल बने भारतीय टीम के नए टेस्ट कप्तान, बुमराह नहीं इस स्टार को मिली उपकप्तानी

लंबे समय बाद भारतीय टीम, अनुभवी रोहित शर्मा और विराट कोहली की गैरमौजूदगी में, विदेशी ज़मीन पर खुद को साबित करने उतरेगी। मुख्य चयनकर्ता अजीत आगरकर ने विश्वास जताया है कि शुभमन गिल की कप्तानी में भारतीय टीम अपना शत-प्रतिशत देने में सफल रहेगी।

भारतMay 24, 2025 / 02:01 pm

Siddharth Rai

India Test Squad Update

India Test Squad Update: टीम इंडिया के चीफ सेलेक्‍टर अजीत अगरकर और हेड कोच गौतम गंभीर। (फोटो सोर्स: ANI)

India Test Squad For England Series 2025: रोहित शर्मा और विराट कोहली के संन्यास के बाद भारतीय टेस्ट क्रिकेट में एक नए युग की शुरुआत हो रही है। इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज़ इस नए अध्याय की पहली परीक्षा होगी। बीसीसीआई की सीनियर चयन समिति ने शनिवार को इस दौरे के लिए टीम की घोषित कर दी है।
युवा बल्लेबाज शुभमन गिल को टेस्ट टीम का नया कप्तान बनया गया है। वहीं उप-कप्तान विकेट कीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत को चुना गया है। टीम के अन्य सदस्यों में यशस्वी जायसवाल, के.एल. राहुल, साई सुदर्शन, अभिमन्यु ईश्वरन, करुण नायर, नीतीश कुमार रेड्डी, रविंद्र जडेजा, ध्रुव जुरेल, वॉशिंगटन सुंदर, शार्दुल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा, आकाशदीप, अर्शदीप सिंह और कुलदीप यादव शामिल हैं।
भारत बनाम इंग्लैंड टेस्ट सीरीज का पूरा शेड्यूल 
पहला टेस्ट: 20-24 जून, 2025 – हेडिंग्ले, लीड्स
दूसरा टेस्ट: 2-6 जुलाई, 2025 – एजबेस्टन, बर्मिंघम
तीसरा टेस्ट: 10-14 जुलाई, 2025 – लॉर्ड्स, लंदन
चौथा टेस्ट: 23-27 जुलाई, 2025 – ओल्ड ट्रैफर्ड, मैनचेस्टर
पांचवां टेस्ट: 31 जुलाई-4 अगस्त, 2025 – द ओवल, लंदन
टेस्ट टीम में अनफिट मोहम्मद शमी जगह बनाने में असफल रहे हैं, जबकि करुण नायर की भारतीय टीम में वापसी हुई है। जसप्रीत बुमराह की अगुवाई में मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा, आकाशदीप और अर्शदीप सिंह तेज गेंदबाजी विभाग को मजबूती प्रदान करेंगे, वहीं कुलदीप यादव और रविंद्र जडेजा अंग्रेज बल्लेबाज़ों को स्पिन में उलझाने की जिम्मेदारी संभालेंगे।
लंबे समय बाद भारतीय टीम, अनुभवी रोहित शर्मा और विराट कोहली की गैरमौजूदगी में, विदेशी ज़मीन पर खुद को साबित करने उतरेगी। मुख्य चयनकर्ता अजीत आगरकर ने विश्वास जताया है कि शुभमन गिल की कप्तानी में भारतीय टीम अपना शत-प्रतिशत देने में सफल रहेगी।
इंग्लैंड दौरे के लिए भारत की 18 सदस्यीय टीम: शुभमन गिल (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, साई सुदर्शन, ऋषभ पंत (उप-कप्तान/विकेटकीपर), नीतीश कुमार रेड्डी, रवींद्र जडेजा, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), अभिमन्यु ईश्वरन, शार्दुल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा, करुण नायर, वॉशिंगटन सुंदर, आकाश दीप, अर्शदीप सिंह, कुलदीप यादव।

Hindi News / Sports / Cricket News / India Test Squad Announcement: शुभमन गिल बने भारतीय टीम के नए टेस्ट कप्तान, बुमराह नहीं इस स्टार को मिली उपकप्तानी

ट्रेंडिंग वीडियो