scriptIND-W vs SL-W: भारत ने श्रीलंका पर बड़ी जीत दर्ज कर महिला वनडे ट्राई सीरीज पर जमाया कब्जा | IND-W vs SL-W Women's Tri-Series indian women's team beat sri-lanka by 97 runs to win the triangular series | Patrika News
क्रिकेट

IND-W vs SL-W: भारत ने श्रीलंका पर बड़ी जीत दर्ज कर महिला वनडे ट्राई सीरीज पर जमाया कब्जा

IND-W vs SL-W: भारतीय महिला टीम ने रविवार को फाइनल में मुकाबले में श्रीलंका को 97 रन से हराकर महिला वनडे ट्राई सीरीज अपने नाम कर ली।

भारतMay 11, 2025 / 07:08 pm

satyabrat tripathi

Women’s Tri-Series, IND-W vs SL-W: स्मृति मंधाना के शतक (116), हरलीन देओल (47), जेमिमा रोड्रिग्स (44) और कप्तान हरमनप्रीत कौर (41) की शानदार पारियों के बाद स्नेह राणा (4 विकेट) और अमनजोत कौर (3 विकेट) की बेहतरीन गेंदबाजी की बदौलत भारतीय महिला टीम ने रविवार को फाइनल में मुकाबले में श्रीलंका को 97 रन से हराकर महिला वनडे ट्राई सीरीज अपने नाम कर ली।
343 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी श्रीलंका की बेहद शुरुआत खराब रही और उसने अपना पहला विकेट हसिनी परेरा (0) के रूप में गंवा दिया। परेरा को अमनजोत कौर ने बोल्ड आउट किया। इसके बाद बल्लेबाजी करने आये कप्तान चामरी अटापट्टू ने विष्मी गुणारत्ने के साथ पारी को संभालने का प्रयास किया। दोनों बल्लेबाजों के बीच दूसरे विकेट लिए 68 रनों की साझेदारी हुई। 14वें ओवर में अमनजोत कौर ने विष्मी गुणारत्ने (36) को बोल्ड कर इस साझेदारी का अंत किया। इसके बाद नीलाक्षी डिसिल्वा और अटापट्टू के बीच तीसरे विकेट लिये 73 रन जोड़े। 24वें ओवर में स्नेह राणा ने चामरी अटापट्टू (51) को आउटकर पवेलियन भेज दिया। हर्षिता समाराविक्रमा (26) रन और देवमी विहंगा (4) रन बनाकर आउट हुई।
यह भी पढ़ें

दीपिका कुमारी और पार्थ सालुंखे को कांस्य पदक, भारत ने तीरंदाजी विश्व कप स्टेज-2 में 7 पदक जीते

33वें ओवर में स्नेह राणा ने नीलाक्षी डिसिल्वा (48) को आउटकर श्रीलंका को छठा झटका दिया। इसके बाद श्रीलंका का कोई भी बल्लेबाज भारतीय गेंदबाजी आक्रमण के आगे अधिक देर तक पिच पर नहीं टिक सका। अनुष्का संजीवनी (28) और मल्की मदारा (शून्य) पर आउट हुई। सुगंधिका कुमारी (27) और पिउमी वत्सला (नौ) रनआउट हुई। भारतीय गेंदबाजों ने श्रीलंका की पूरी टीम को 48.2 ओवर में 245रन पर समेट कर मुकाबला 97 रनों से जीत लिया। स्मृति मंधाना को उनकी 116 रनों की शतकीय पारी के लिए ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ से नवाजा गया। वही टूर्नामेंट में 15 विकेट लेने वाली स्नेह राणा को ‘प्लेयर ऑफ द सीरीज का पुरस्कार मिला। भारत की ओर स्नेह राणा ने चार विकेट लिये अमनजोत कौर को तीन विकेट मिले। श्री चरणी ने एक बल्लेबाज को आउट किया।
इससे पहले आज यहां भारतीय महिला टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। बल्लेबाजी करने उतरी प्रतिका रावल और स्मृति मंधाना की सलामी जोड़ी ने अच्छी शुरुआत करते हुए पहले विकेट के लिए 70 रन जोड़े। भारत का पहला विकेट 15वें ओवर में प्रतिका रावल (30) के रूप में गिरा। उन्हें इनोका रनावीरा ने आउट किया। इसके बाद बल्लेबाजी करने आयी हरलीन देओल ने स्मृति मंधाना के साथ पारी को संभाला। दोनों बल्लेबाजों के बीच दूसरे विकेट के लिए 120 रनों की साझेदारी हुई। 33वें ओवर में देवमी विहंगा ने स्मृति मंधाना को आउट कर श्रीलंका को दूसरी सफलता दिलाई। स्मृति मंधाना ने 101 गेंदों में 15 चौके और दो छक्के लगाते हुए (116) रनों की शतकीय पारी खेली। इसके बाद 37वें ओवर में देवमी विहंगा ने अपना अर्धशतक बनाने जा रही हरलीन देओल (47) को अपनी ही गेंद पर कैच आउटकर पवेलियन भेज दिया।
यह भी पढ़ें

यूएई-बांग्लादेश T20 क्रिकेट के लिए किफायती दरों पर मिलेंगे टिकट, अमीरात क्रिकेट बोर्ड ने की घोषणा

वहीं कप्तान हरमनप्रीति कौर ने 30 गेंदों में चार चौके और एक छक्का लगाते हुए (41) रन बनाए। उन्हें सुगंधिका कुमारी ने आउट किया। भारत का पांचवां विकेट ऋचा घोष (आठ) के रूप में गिरा। 46वें ओवर की आखिरी गेंद पर सुगंधिका कुमारी ने जेमिमाह रॉड्रिग्स 29 गेंदों में (44) रन को आउट कर श्रलंका को छठे सफलता दिलाई। अमनजोत कौर 12 गेंदों में (18) रन बनाकर सातवें विकेट के रूप में आउट हुई। भारतीय टीम ने निर्धारित 50 ओवरों मेंं सात विकेट पर 342 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया। श्रीलंका की ओर सुगंधिका कुमारी मल्की मदारा और देवमी विहंगा ने दो-दो विकेट लिये। इनोका रनावीरा ने एक बल्लेबाज को आउट किया।

Hindi News / Sports / Cricket News / IND-W vs SL-W: भारत ने श्रीलंका पर बड़ी जीत दर्ज कर महिला वनडे ट्राई सीरीज पर जमाया कब्जा

ट्रेंडिंग वीडियो