scriptIND vs ENG, 5th Test: मोहम्मद सिराज चमके, भारत ने इंग्लैंड को 6 रन से हराकर सीरीज 2-2 से की बराबर | IND vs ENG 5th Test: Mohammed Siraj take 5 wicket as India beat england by 6 run in 5th Test and level series 2-2 | Patrika News
क्रिकेट

IND vs ENG, 5th Test: मोहम्मद सिराज चमके, भारत ने इंग्लैंड को 6 रन से हराकर सीरीज 2-2 से की बराबर

IND vs ENG 5th Test: भारत और इंग्लैंड के बीच लंदन के केनिंग्टन ओवल में 5वां और आखिरी टेस्ट मैच खेला गया।

भारतAug 04, 2025 / 05:57 pm

satyabrat tripathi

IND vs ENG 5th Test

IND vs ENG 5th Test at Kennington Oval, London (Photo Credit – BCCI)

IND vs ENG, 5th Test: एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी 2025 (Anderson Tendulkar Trophy 2025) के तहत लंदन के केनिंग्टन ओवल में खेले गए पांच मैचों की टेस्ट सीरीज के आखिरी रोमांचक मुकाबले में भारत ने इंग्लैंड को 6 रन से हराकर सीरीज में 2-2 बराबर कर ली है।

संबंधित खबरें

सोमवार को इंग्लैंड की टीम 336/6 के स्कोर से आगे खेलने के लिए उतरी। रविवार को नाबाद रहे बल्लेबाज जेमी स्मिथ और जेमी ओवरटन बल्लेबाजी के लिए मैदान पर उतरे। भारत को आखिरी दिन जीत के लिए आखिरी दिन 4 विकेट की दरकार थी। भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज ने 5वें दिन सुबह पहले जैमी स्मिथ ( 2 रन) फिर जेमी ओवरटन (9 रन) को जल्द पवेलियन भेजकर भारतीय प्रशंसकों की धड़कन बढ़ा दी।
इसके बाद प्रसिद्ध कृष्णा ने जोश टंग को बोल्ड कर दिया। जोश टंग बिना खाता खोले पवेलिटन लौटे। इसके बाद चोटिल क्रिस वोक्स एक हाथ से बल्लेबाजी के लिए करने उतरे। उन्होंने गस एटकिंसन के साथ मुकाबले को आगे बढ़ाया, लेकिन टीम को जीत दिलाने में नाकाम रहे। मोहम्मद सिराज ने इंग्लैंड के आखिरी बल्लेबाज गस एटकिंसन को 17 रन के निजी स्कोर पर बोल्ड किया। इस तरह इंग्लैंड को 5वें टेस्ट मैच में 6 रन से शिकस्त झेलनी पड़ी।
इंग्लैंड ने एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी का पहला मैच पांच विकेट से अपने नाम किया, जिसके बाद टीम इंडिया ने 336 रन से दूसरा मैच जीतते हुए सीरीज में बराबरी कर ली। इंग्लैंड ने तीसरा मैच 22 रन के करीबी अंतर से जीतकर सीरीज में बढ़त हासिल कर ली थी। इसके बाद चौथा मैच ड्रॉ रहा था।
इंग्लैंड की दूसरी इनिंग में मोहम्मद सिराज ने सर्वाधिक 5 विकेट चटकाए और प्रसिद्ध कृष्णा को 4 सफलता हाथ लगी। उनके अलावा आकाश दीप ने 1 विकेट हासिल किया, जबकि रवींद्र जडेजा और वॉशिंगटन सुंदर विकेट चटकाने में नाकाम रहे। वहीं, भारत की दूसरी पारी में जोश टंग ने पांच विकेट हासिल किए थे। गस एटकिंसन को 3, जबकि जेमी ओवरटन को दो सफलताएं हाथ लगीं थीं।
इससे पहले भारत-इंग्लैंड के बीच ‘द ओवल’ में 5वां टेस्ट का चौथा दिन बारिश की वजह से प्रभावित रहा। बारिश से पहले मैच को निर्धारित समय से पहले रोकना पड़ा था। चौथे दिन की समाप्ति पर इंग्लैंड का स्कोर 6 विकेट पर 339 रन था।
चौथे दिन की शुरुआत इंग्लैंड ने 1 विकेट के नुकसान पर 50 रन से की थी। पहले सत्र में इंग्लैंड ने बेन डकेट और ओली पोप का विकेट जल्दी-जल्दी गंवाया। इसके बाद जो रूट और हैरी ब्रूक ने चौथे विकेट के लिए 195 रन की पार्टनरशिप कर टीम की स्थिति मजबूत कर दी।
हैरी ब्रूक को 19 रन पर सिराज से जीवनदान मिला था। इसका हैरी ब्रूक में फायदा उठाया और टेस्ट करियर का अपना 10वां शतक जड़ा। हैरी ब्रूक ने 98 गेंद पर 111 रन की पारी खेली। टीम का स्कोर जब 301 था, तब वे चौथे बल्लेबाज के रूप में आउट हुए। जैकब बेथेल 5 रन बनाकर आउट हुए। छठे विकेट के रूप में जो रूट 152 गेंद में 105 रन बनाकर आउट हुए। यह टेस्ट में उनका 39वां शतक था। खराब रोशनी और बारिश के चलते चौथे दिन स्टंप्स के समय जेमी स्मिथ 2 और जेमी ओवरटन शून्य पर नाबाद लौटे थे।
इससे पहले टीम इंडिया की दूसरी पारी 396 रन पर सिमट गई थी। यशस्वी जायसवाल के शतक के बाद रवींद्र जडेजा और वाशिंगटन सुंदर ने 53-53 रनों की अर्धशतकीय पारी खेलकर टीम का स्कोर 396 रनों तक पहुंचाया था। इंग्लैंड ने भारत की पहली पारी के 224 रन के जवाब में 247 रन बनाकर 23 रन की लीड ली थी। इस तरह इंग्लैंड को इस मैच को जीतने के लिए 374 का लक्ष्य मिला था।

Hindi News / Sports / Cricket News / IND vs ENG, 5th Test: मोहम्मद सिराज चमके, भारत ने इंग्लैंड को 6 रन से हराकर सीरीज 2-2 से की बराबर

ट्रेंडिंग वीडियो