scriptIND vs ENG 3rd Test: रवींद्र जडेजा का इंग्लैंड में लगातार चौथा अर्द्धशतक, सौरव गांगुली की बराबरी की | IND vs ENG 3rd Test Ravindra Jadeja equal Sourav Ganguly Record of Four consecutive 50+ scores for India in England | Patrika News
क्रिकेट

IND vs ENG 3rd Test: रवींद्र जडेजा का इंग्लैंड में लगातार चौथा अर्द्धशतक, सौरव गांगुली की बराबरी की

IND vs ENG 3rd Test: भारत और इंग्लैंड के बीच खेले गए अब तक तीन टेस्ट मैचों में भारतीय ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा ने कमाल का प्रदर्शन किया है और अपनी बल्लेबाजी का लोहा मनवाया है।

भारतJul 14, 2025 / 09:20 pm

satyabrat tripathi

Ravindra jadeja

Ravindra jadeja (Photo Credit – BCCI)

IND vs ENG 3rd Test: एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी के तहत खेले जा रहा पांच मैचों की टेस्ट सीरीज सीरीज खेली जा रही है। अब तक खेले गए तीन टेस्ट मैचों में भारतीय ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा ने कमाल का प्रदर्शन किया है और अपनी बल्लेबाजी का लोहा मनवाया है। उन्होंने लॉर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड पर पहली पारी के बाद दूसरी पारी में भी अर्द्धशतक ठोका और अपने खाते में एक और उपलब्धि जोड़ ली है।

संबंधित खबरें

दरअसल, 36 वर्षीय भारतीय ऑलराउंडर ने इंग्लैंड की सरजमीं पर लगातार चौथी बार 50 से अधिक रन बनाए और ऐसा कर पूर्व भारतीय कप्तान सौरव गांगुली के रिकॉर्ड की बराबरी की। वैसे देखा जाए तो इंग्लैंड में भारत की तरफ से लगातार 50 प्लस स्कोर का रिकॉर्ड ऋषभ पंत के नाम दर्ज है, जिन्होंने 2021-2025 की अवधि में लगातार 5 बार 50+ स्कोर बनाया।

बर्मिंघम में भी दोनों पारियों में ठोका था अर्द्धशतक

रवींद्र जडेजा ने लीड्स में इंग्लैंड के खिलाफ खेले गए पहले टेस्ट मैच में 11 और नाबाद 25 रन की पारी खेली थी। इसके बाद बर्मिंघम के एजबेस्टन में खेले गए दूसरे टेस्ट मैच में 89 और नाबाद 69 रन की पारी खेली। वहीं, लॉर्ड्स टेस्ट मैच की पहली पारी में 74 रन और दूसरी पारी में नाबाद अर्द्धशतकीय (नाबाद 56* रन, समाचार लिखे जाने तक) पारी खेली। इस तरह इंग्लैंड की सरजमीं पर टेस्ट मैच में लगातार चार बार 50+ स्कोर बनाया है।

इंग्लैंड की सरजमीं पर लगातार 50+ स्कोर करने वाले बल्लेबाज

ऋषभ पंत (2021-2025)- 5 अर्द्धशतक
सौरव गांगुली (2002) – 4 अर्द्धशतक
रवींद्र जडेजा (2025) – 4 अर्द्धशतक

Hindi News / Sports / Cricket News / IND vs ENG 3rd Test: रवींद्र जडेजा का इंग्लैंड में लगातार चौथा अर्द्धशतक, सौरव गांगुली की बराबरी की

ट्रेंडिंग वीडियो