जो रूट ने चौथे नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए 99 टेस्ट मैच में 170 इनिंग में 51.67 की औसत से 8000 से अधिक रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने 25 शतक और 37 अर्द्धशतक ठोक हैं। वहीं मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर ने चौथे नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए 10 हजार से अधिक रन बनाए हैं। उन्होंने 179 मैच में 13,492 रन बनाए हैं, जिसमें 44 शतक और 55 अर्द्धशतक शामिल हैं।
टेस्ट क्रिकेट में नंबर-4 पर सर्वाधिक रन बनाने वाले क्रिकेटर
सचिन तेंदुलकर (भारत) – 179 मैच में 13,492 रन
महेला जयवर्धने (श्रीलंका) – 124 मैच में 9,509 रन
जैक्स कैलिस (दक्षिण अफ्रीका) – 111 मैच में 9033 रन
जो रूट (इंग्लैंड) – 99 मैच में 8,009*
विराट कोहली (भारत) – 99 मैच में 7,564 रन
ब्रायन लारा (वेस्टइंडीज और ICC XI) 91 मैच में 7,535 रन