बर्मिंघम टेस्ट में भारतीय ओपनर्स द्वारा बनाए गए शीर्ष स्कोर:
यशस्वी जायसवाल – 87 रन (2025)सुधीर नाइक – 77 रन (1974)
सुनील गावस्कर – 68 रन (1979)
चेतेश्वर पुजारा – 66 रन (2022)
सुनील गावस्कर – 61 रन (1979)
यशस्वी ने टेस्ट क्रिकेट में भारतीय ओपनर के रूप में एजबेस्टन में सबसे बड़ा स्कोर बनाया है। इससे पहले यह रिकॉर्ड सुधीर नाइक के नाम था, जिन्होंने जुलाई 1974 में इंग्लैंड के कप्तान माइक डेनेस की अगुवाई वाली टीम के खिलाफ एजबेस्टन में 165 गेंदों में 77 रन बनाए थे।
भारत•Jul 03, 2025 / 08:41 am•
Siddharth Rai
यशस्वी ने टेस्ट क्रिकेट में भारतीय ओपनर के रूप में एजबेस्टन में सबसे बड़ा स्कोर बनाया है। (Photo BCCI)
Hindi News / Sports / Cricket News / IND vs ENG: यशस्वी जायसवाल ने तोड़ा 51 साल पुराना रिकॉर्ड, एजबेस्टन में ऐसा करने वाले इकलौते भारतीय