इंग्लैंड टेस्ट क्रिकेट में एक दिन में भारत के खिलाफ बना चुका है 588 रन
टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में एक दिन में 500+ स्कोर की बात करें तो ऐसा कुल पांच बार हुआ है, लेकिन आखिरी दिन कभी ऐसा नहीं हो सका है। टेस्ट क्रिकेट में एक दिन में सबसे ज्यादा 588 रन इंग्लैंड ने ही बनाए थे। ये कारनाम इंग्लिश टीम ने 1936 में भारत के खिलाफ ही किया था। वैसे क्रिकेट में नामुमकिन कुछ भी नहीं है, लेकिन यहां से इंग्लैंड का 536 रन बना पाना बहुत ही मुश्किल है।
टेस्ट क्रिकेट में आखिरी दिन सर्वश्रेष्ठ स्कोर
टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में आखिरी दिन सर्वश्रेष्ठ स्कोर की बात करें तो 2001 में ऑस्ट्रेलिया बनाम न्यूजीलैंड टेस्ट में पांचवें दिन में 459 रन बने थे। लेकिन आज तक कोई भी टीम आखिरी दिन 500 से अधिक रन टेस्ट क्रिकेट में नहीं बना सकी है। अगर आज इंग्लैंड ऐसा करने में सफल रहा तो उनकी ये जीत टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में सुनहरे पन्नों में दर्ज होगी। टेस्ट क्रिकेट के सबसे बड़े रन चेज
टेस्ट क्रिकेट में कभी 418 रनों से ज्यादा का लक्ष्य चेज नहीं हो सका है। सबसे बड़ा रन चेज वेस्टइंडीज ने 2003 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 418 के टारगेट को हासिल किया था। उस मुकाबले में विंडीज ने 3 विकेट से रोमांचक जीत दर्ज की थी। बता दें कि टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में सिर्फ चार बार ही 400 से अधिक का लक्ष्य हासिल हो सका है। इंग्लैंड ने कभी भी ऐसा नहीं किया है।
418- वेस्टइंडीज बनाम ऑस्ट्रेलिया (2003) 414- साउथ अफ्रीका बनाम ऑस्ट्रेलिया (2008) 404- ऑस्ट्रेलिया बनाम इंग्लैंड (1948) 403- भारत बनाम वेस्टइंडीज (1976)