scriptIND C vs SA C, WCL 2025: डिविलियर्स ने उड़ाया गर्दा, साउथ अफ्रीका ने भारत को 88 रनों से हराया, पॉइंट्स टेबल में बड़ा फेरबदल | IND C vs SA C WCL 2025 Highlights South Africa beat India Champions by 88 runs know wcl 2025 points table | Patrika News
क्रिकेट

IND C vs SA C, WCL 2025: डिविलियर्स ने उड़ाया गर्दा, साउथ अफ्रीका ने भारत को 88 रनों से हराया, पॉइंट्स टेबल में बड़ा फेरबदल

IND C vs SA C, WCL 2025 Highlights: एबी डिविलियर्स की 30 गेंदों पर 63 रनों की तूफानी पारी के दम पर साउथ अफ्रीका चैंपियंस ने भारतीय दिग्‍गजों को डीएलएस मेथड के तहत 88 रनों से मात दी है। इस जीत के साथ ही साउथ अफ्रीका पाकिस्‍तान को पछाड़कर टॉप पर पहुंच गई है।

भारतJul 23, 2025 / 08:59 am

lokesh verma

IND C vs SA C, WCL 2025 Highlights

IND C vs SA C, WCL 2025 Highlights (Photo Credit: x/Cricketracker)

IND C vs SA C, WCL 2025 Highlights: वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स में मंगलवार रात को साउथ अफ्रीका चैंपियंस और भारत चैंपियंस के बीच मुकाबला खेला गया। प्रोटियाज ने पहले बल्‍लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवरों में 6 विकेट के नुकसान पर 208 रन स्‍कोर बोर्ड पर लगाए। साउथ अफ्रीका को 200 पार पहुंचाने में एबी डिविलियर्स का अहम योगदान रहा, जिन्‍होंने महज 30 गेंदों पर 3 चौके और 4 छक्कों की मदद से 63 रनों की विस्‍फोटक पारी खेली। इसके जवाब भारतीय टीम का शीर्षक्रम बुरी तरह से लड़खड़ा गया। भारत चैंपियंस 18.2 ओवरों में 111/9 के स्कोर तक ही पहुंच सकी थी कि बारिश के चलते खेल रोकना पड़ा। जिसके बाद डकवर्थ लुईस नियम के तहत साउथ अफ्रीका को 88 रनों से जीत गई। इस जीत के साथ ही साउथ अफ्रीका पाकिस्‍तान को पछाड़कर टॉप पर पहुंच गई है।

संबंधित खबरें

अमला और रूडोल्फ ने दिलाई अच्‍छी शुरुआत

इंडिया चैंपियंस ने टॉस जीतकर पहले साउथ अफ्रीका को बल्‍लेबाजी का न्‍यौता दिया। प्रोटियाज का हाशिम अमला और जैक्स रूडोल्फ की सलामी जोड़ी ने शुरुआत दिलाई और 4.2 ओवर में 35 रन की साझेदारी हुई। पीयूष चावला ने आमला (22) को आउट कर अफ्रीका को पहला झटका दिया। फिर रूडोल्फ 24 रन बनाकर आउट हुए। एक समय साउथ अफ्रीका की पारी लड़खड़ाती नजर आई, लेकिन अंत में कप्तान डिविलियर्स ने 30 गेंद पर 63 रन बनाते हुए पारी को संभाला। वहीं जेजे स्मट्स ने 17 गेंद पर 30 रन, विकेटकीपर मोर्ने वान विक ने 5 गेंद पर 18* रन बनाए और साउथ अफ्रीका का स्‍कोर 208 पर पहुंचाया। भारत की ओर से पीयूष चावला और युसूफ पठान ने 2-2 विकेट हासिल किए।

इंडिया चैंपियंस के शीर्षक्रम रहा फ्लॉप

209 रन के विशाल लक्ष्‍य का पीछा करने उतरी इंडिया चैंपियंस का शीर्षक्रम बुरी तरह से लड़खड़ाता नजर आया। ओपनर शिखर धवन 1 रन और रोबिन उथप्पा 2 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। इसके बाद नंबर 3 पर सुरेश रैना 11 गेंदों पर 16 रन बनाकर चलते बने। फिर अंबाती रायुडू शून्‍य बनाकर पवेलियन लौट गए। वहीं, युसूफ पठान भी 5 रन बनाकर आउट हो गए। बारिश की वजह से आधा घंटे खेल रोकने बाद जब शुरू हुआ तो इंडिया चैंपियंस लगातार विकेट गंवाती रही। 

टॉप पर साउथ अफ्रीका

इंडिया चैंपियंस की ओर से स्टुअर्ट बिन्नी ने सबसे ज्‍यादा 39 गेंदों पर 37 रन बनाए। टीम का स्‍कोर 18,2 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 111 रन था कि बारिश की वजह से फिर मैच रोकना पड़ा। मैच पूरा होता न देख डकवर्थ लुईस नियम के तहत साउथ अफ्रीका को 88 रनों से जीता घोषित किया गया। इस मैच के बाद साउथ अफ्रीका की टीम पाकिस्‍तान को पछाड़ते हुए पॉइंट्स टेबल में टॉप पर पहुंच गई है। वहीं, भारतीय टीम आखिरी पायदान पर है।

Hindi News / Sports / Cricket News / IND C vs SA C, WCL 2025: डिविलियर्स ने उड़ाया गर्दा, साउथ अफ्रीका ने भारत को 88 रनों से हराया, पॉइंट्स टेबल में बड़ा फेरबदल

ट्रेंडिंग वीडियो