scriptजय शाह ने भारत की जीत पर शेयर किया पोस्ट, दक्षिण अफ्रीकी दिग्गज ने उड़ाया मज़ाक, कहा – और तुम लोग चाहते हो कि… | Herschelle Gibbs took a dig at Jay shah after India vs England Test series for cuting test match to 4 days | Patrika News
क्रिकेट

जय शाह ने भारत की जीत पर शेयर किया पोस्ट, दक्षिण अफ्रीकी दिग्गज ने उड़ाया मज़ाक, कहा – और तुम लोग चाहते हो कि…

Herschelle Gibbs, Jay shah, India vs England Test Series: भारत और इंग्लैंड के बीच खेली गई पांच मैचों की टेस्ट सीरीज़ 2-2 से ड्रा पर समाप्त हुई। इस मैच के आखिरी मुक़ाबला बेहद रोमांचक स्थिति में पांचवे दिन समाप्त हुआ। जहां भारत ने इंग्लैंड को छह रन से हराकर ऐतिहासिक जीत दर्ज़ की। इस जीत […]

भारतAug 06, 2025 / 08:46 am

Siddharth Rai

WTC 2025 Final Jay Shah (Photo-IANS)

ICC अध्यक्ष जय शाह (Photo-IANS)

Herschelle Gibbs, Jay shah, India vs England Test Series: भारत और इंग्लैंड के बीच खेली गई पांच मैचों की टेस्ट सीरीज़ 2-2 से ड्रा पर समाप्त हुई। इस मैच के आखिरी मुक़ाबला बेहद रोमांचक स्थिति में पांचवे दिन समाप्त हुआ। जहां भारत ने इंग्लैंड को छह रन से हराकर ऐतिहासिक जीत दर्ज़ की। इस जीत के बाद इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) अध्यक्ष जय शाह ने एक्स पर एक पोस्ट शेयर कर टेस्ट क्रिकेट की सराहना की और भारतीय टीम की भी तारीफ की।

संबंधित खबरें

शाह के इस पोस्ट को रीशेयर करते करते हुए दक्षिण अफ्रीका के पूर्व क्रिकेटर हर्शल गिब्स ने उनपर तीखा हमला बोला है। भारत की जीत के बाद जय शह ने लिखा, “दुनिया ने आज जो देखा, वह असली टेस्ट क्रिकेट का जादू था। द ओवल ने खेल के इतिहास के सबसे रोमांचक मुकाबलों में से एक पेश किया। इस बेहतरीन मुकाबले के लिए बीसीसीआई और इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड दोनों को सलाम!”
इसपर गिब्स ने लिखा, “और तुम लोग टेस्ट क्रिकेट को चार दिन का करना चाहते थे…” इसके साथ गिब्स ने हंसने वाली इमोजी भी लगाई। गिब्स की टिप्पणी ने एक बार फिर चार दिन के टेस्ट मैच के उस प्रस्ताव पर बहस शुरू कर दी, जिसमें आईसीसी टेस्ट क्रिकेट को चार का करने पर विचार कर रहा था।
आईसीसी व्यस्त क्रिकेट शेड्यूल को देखते हुए टेस्ट मैचों को चार दिन का करने पर विचार कर रही है। इसके लिए पहले कुछ टेस्ट मैचों में ट्रायल भी हो चुका है, जैसे दक्षिण अफ्रीका बनाम ज़िम्बाब्वे (2017) और इंग्लैंड बनाम आयरलैंड (2019)।

Hindi News / Sports / Cricket News / जय शाह ने भारत की जीत पर शेयर किया पोस्ट, दक्षिण अफ्रीकी दिग्गज ने उड़ाया मज़ाक, कहा – और तुम लोग चाहते हो कि…

ट्रेंडिंग वीडियो