script”एमएस धोनी के हैं असली फैंस, बाकी सबके बिकाऊ…” हरभजन सिंह के विवादास्पद बयान से मचा हंगामा | Harbhajan Singh said that If any cricketer has real fans, it's ms Dhoni, The rest are paid | Patrika News
क्रिकेट

”एमएस धोनी के हैं असली फैंस, बाकी सबके बिकाऊ…” हरभजन सिंह के विवादास्पद बयान से मचा हंगामा

Harbhajan Singh on MS Dhoni Fans: हरभजन सिंह ने यह कहकर विवाद खड़ा कर दिया है कि एमएस धोनी के फैंस ही एकमात्र ‘असली’ प्रशंसक हैं, जबकि सबके बिकाऊ फैंस हैं।

भारतMay 18, 2025 / 05:37 pm

satyabrat tripathi

MS Dhoni

MS Dhoni (Source- IANS)

Harbhajan Singh on MS Dhoni Fans: भारतीय क्रिकेट में प्रशंसकों के बीच विवाद आम बात है। कभी एक क्रिकेटर के फैंस ग्रुप की अन्य क्रिकेटरों के फैंस ग्रुप्स के साथ बहस हो जाती है। चूंकि भारत में क्रिकेटरों को बेहद सम्मान की दृष्टि से देखा जाता है और उनके फैंस में खिलाड़ी और खेल के प्रति जुनून होता है, इसलिए ऐसा स्वाभाविक हो सकता है। हालांकि अब क्रिकेटर्स की फैन फालोइंग को लेकर पूर्व क्रिकेटर हरभजन सिंह ने बड़ा ही विवादास्पद बयान दे दिया है, जिसके कारण सोशल मीडिया पर हंगामा मच गया है।

संबंधित खबरें

दरअसल, 17 मई दिन शनिवार को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच मुकाबला बारिश के कारण रद्द हो गया है। इस दौरान महेंद्र सिंह धोनी को आईपीएल कब तक खेलने चाहिए, इस पर चर्चा चल रही थी कि तभी मुंबई इंडियंस के पूर्व स्पिनर हरभजन सिंह ने स्टारस्पोर्ट्स पर उनकी तारीफ की।
यह भी पढ़ें

RR vs PBKS: नेहाल और शशांक ने जयपुर में की छक्के चौकों की बारिश, स्पिनर्स को बनाया सबसे ज्यादा निशाना

इस दौरान हरभजन सिंह ने कहा, ‘जब तक दम है खेलो भाई। मेरी टीम होती तो शायद मैं कुछ और फैसला लेता… और सीधी सी बात है, फैन तो चाहेंगे, क्योंकि उनके फैन जो हैं। मुझे लगता है कि सबसे ज्यादा फैन, असल वाले हैं वो उनके (एमएस धोनी) के हैं। बाकी तो ये बने बनाए हैं…. जो आजकल सोशल मीडिया के आधार पर तो पेड ही चलता है पर ये धोनी के फैन जो हैं वो असली हैं। इनके जो फैन है वो असल में फैन है। बाकी यहां-वहां जो आप नंबर देखते हो उनके ऊपर कभी बैठेंगे तो चर्चा करेंगे।
हरभजन सिंह के इस बेबाकी भरे बयान पर पूर्व भारतीय क्रिकेटर और स्टार कमेंटेटर आकाश चोपड़ा अपनी हंसी नहीं रोक नहीं सके और उन्होंने कहा- इतना भी सच नहीं बोलना था। हरभजन सिंह के इस बयान को सोशल मीडिया पर दिग्गज क्रिकेटर विराट कोहली से जोड़कर देखा जा रहा है,सोशल मीडिया पर कई प्रशंसक सवाल उठाया है कि क्या हरभजन सिंह का बयान विराट कोहली के प्रशंसकों को लेकर था, क्योंकि कुछ दिन पहले टेस्ट से संन्यास लेने के बाद भारतीय बल्लेबाज को शुक्रिया कहने के लिए बड़ी संख्या में एकत्र हुए थे।

Hindi News / Sports / Cricket News / ”एमएस धोनी के हैं असली फैंस, बाकी सबके बिकाऊ…” हरभजन सिंह के विवादास्पद बयान से मचा हंगामा

ट्रेंडिंग वीडियो