scriptGlobal Super League 2025: हरिकेंस को हराकर फाइनल में पहुंचे वॉरियर्स, हेटमायर ने खेली तूफानी पारी | Patrika News
क्रिकेट

Global Super League 2025: हरिकेंस को हराकर फाइनल में पहुंचे वॉरियर्स, हेटमायर ने खेली तूफानी पारी

वॉरियर्स 42 के स्कोर तक अपने इन बल्लेबाजों का विकेट गंवा चुकी थी। यहां से मोईन अली ने शिमरोन हेटमायर के साथ चौथे विकेट के लिए 40 रन जोड़ते हुए टीम को जीत की पटरी पर ला दिया।

भारतJul 17, 2025 / 08:40 am

Siddharth Rai

गुयाना अमेजन वॉरियर्स ने होबार्ट हरिकेंस को हराया।( Photo – IANS)

गुयाना अमेजन वॉरियर्स ने गुरुवार को ग्लोबल सुपर लीग-2025 के नौवें मैच में होबार्ट हरिकेंस के खिलाफ चार विकेट से जीत दर्ज की। इसी के साथ गुयाना अमेजन वॉरियर्स की टीम फाइनल में पहुंच गई है, जहां उसका सामना रंगपुर राइडर्स से होगा।
इस मुकाबले के हीरो गुडाकेश मोती रहे, जिन्होंने तीन विकेट लेने के अलावा उपयोगी 19 रन बनाए।मुकाबले में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी होबार्ट हरिकेंस की टीम 16.1 ओवरों में 125 के स्कोर पर सिमट गई। हरिकेंस ने 14 के स्कोर तक अपने दो विकेट खो दिए, जिसके बाद टीम निरंतर अंतराल पर विकेट गंवाती गई।
हरिकेंस के लिए फेबियन एलन ने सर्वाधिक 28 रन की पारी खेली, जबकि कप्तान बेन मैकडरमोट, निखिल चौधरी और मोहम्मद नबी ने 21-21 रन टीम के खाते में जोड़े। विपक्षी टीम की ओर से गुडाकेश मोती ने सर्वाधिक तीन शिकार किए, जबकि मोईन अली और इमरान ताहिर को 2-2 विकेट हाथ लगे। आसान लक्ष्य का पीछा करने उतरी गुयाना अमेजन वॉरियर्स की टीम ने 16.3 ओवरों में ही जीत दर्ज कर ली।
हालांकि, वॉरियर्स की शुरुआत भी कुछ खास नहीं रही थी। बल्लेबाजी क्रम के शीर्ष तीन खिलाड़ी दहाई का आंकड़ा भी नहीं छू सके। वॉरियर्स 42 के स्कोर तक अपने इन बल्लेबाजों का विकेट गंवा चुकी थी। यहां से मोईन अली ने शिमरोन हेटमायर के साथ चौथे विकेट के लिए 40 रन जोड़ते हुए टीम को जीत की पटरी पर ला दिया।
मोईन अली 36 गेंदों में दो छक्कों और इतने ही चौकों की मदद से 30 रन बनाकर नाबाद रहे, जबकि हेटमायर ने 10 गेंदों में 39 रन की तूफानी पारी खेली। उनकी इस पारी में छह छक्के शामिल थे। इनके अलावा गुडाकेश मोती ने 19 रन का योगदान टीम के खाते में दिया। विपक्षी टीम की ओर से बिली स्टेनलेक ने सर्वाधिक तीन विकेट झटके। इनके अलावा उसामा मीर ने दो शिकार किए, जबकि मोहम्मद नबी ने एक विकेट अपने नाम किया।

Hindi News / Sports / Cricket News / Global Super League 2025: हरिकेंस को हराकर फाइनल में पहुंचे वॉरियर्स, हेटमायर ने खेली तूफानी पारी

ट्रेंडिंग वीडियो