एशिया कप पर सुनील गावस्कर ने कहा था…
दरअसल, पूर्व भारतीय कप्तान सुनील गावस्कर ने हाल ही में कहा था कि भारत और पाकिस्तान में तनाव है। ऐसे में हो सकता है कि पाकिस्तान एशिया कप में ना दिखे। ये कैसे होगा, मुझे यह नहीं पता, लेकिन हो सकता है कि एशियाई क्रिकेट परिषद को भंग कर दिया जाए। अब केवल 3-4 देश ही एशिया कप का हिस्सा हो सकते हैं। इस टूर्नामेंट में हांगकांग और यूएई को भी शामिल किया जा सकता है।
पूर्व पाकिस्तानी खिलाड़ियों ने क्या कहा..
पूर्व पाकिस्तान क्रिकेट जावेद मियांदाद ने कहा, मुझे विश्वास नहीं हो रहा कि सनी भाई ने ऐसा कहा। वह सम्माननीय और जमीन से जुड़े हुए शख्स हैं। वह हमेशा से ही राजनीति से दूर रहते हैं। पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटर इकबाल कासिम ने कहा, सुनील गावस्कर एक जिम्मेदार शख्सियत हैं, जिन्हें बॉर्डर के दोनों तरफ प्यार मिलता है। खेल और राजनीति को नहीं मिलाना चाहिए।
वहीं
पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटर बासित अली ने सुनील गावस्कर के बयान पर हैरानी जताते मुर्खतापूर्ण करार दिया और कहा, जांच पूरी होने दीजिए। क्रिकेट को राजनीति शत्रुता से ऊपर रखना चाहिए।
पूर्व पाकिस्तान लेग स्पिनर मुश्ताक अहमद ने कहा, क्रोध में कभी ऐसा निर्णय नहीं लें, जिससे आपको पछताना पड़े। उन्होंने क्रिकेट में पाकिस्तान के महत्व पर जोर दिया और खेल का राजनीतिकरण करने के खिलाफ चेतावनी दी।
पाकिस्तान के वनडे क्रिकेट टीम के कप्तान मोहम्मद रिजवान ने भारत-पाकिस्तान क्रिकेट संबंधों के बारे में कूटनीतिक रुख बनाए रखा और उन्होंने कहा कि राजनीतिक तौर पर जो भी हो, क्रिकेट चलता रहना चाहिए।