scriptDC vs RCB Pitch Report: दिल्‍ली में फिर बजेगा बल्‍लेबाजों का डंका या चलेगा फिरकी का जादू, पढ़ें अरुण जेटली स्‍टेडियम की पिच रिपोर्ट | delhi capitals vs royal challengers bengaluru arun jaitley stadium delhi pitch report | Patrika News
क्रिकेट

DC vs RCB Pitch Report: दिल्‍ली में फिर बजेगा बल्‍लेबाजों का डंका या चलेगा फिरकी का जादू, पढ़ें अरुण जेटली स्‍टेडियम की पिच रिपोर्ट

DC vs RCB Pitch Report: आईपीएल 2025 में रविवार 27 अप्रैल डबल हेडर खेला जाएगा, जिसका दूसरा मैच दिल्‍ली कैपिटल्‍स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच दिल्‍ली में खेला जाएगा। इस अहम मैच से पहले आपको बताते हैं अरुण जेटली स्‍टेडियम की पिच रिपोर्ट-

भारतApr 26, 2025 / 10:24 am

lokesh verma

Arun Jaitley Stadium Delhi Pitch Report
DC vs RCB Pitch Report: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 में रविवार 27 अप्रैल को डबल हेडर खेला जाएगा। इस डबल हेडर का दूसरा मुकाबला शाम 7.30 बजे से दिल्‍ली के अरुण जेटली स्‍टेडियम में मेजबान दिल्‍ली और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच खेला जाना है। आईपीएल 2025 की पॉइंट्स टेबल में दिल्‍ली कैपिटल्‍स जहां अपने 8 में से 6 मैच जीतकर 12 अंकों के साथ दूसरे पायदान पर है तो वहीं, आरसीबी 9 में से 6 जीतकर 12 अंकों के साथ ही तीसरे स्‍थान पर है। इस मैच में जो भी टीम जीतेगी, वह गुजरात को पछाड़ते हुए टॉप पर पहुंच जाएगी। ऐसे में इस अहम मैच से पहले आपको दिल्‍ली की पिच रिपोर्ट पर एक नजर डालते हैं।

संबंधित खबरें

अरुण जेटली स्टेडियम की पिच रिपोर्ट

अरुण जेटली स्टेडियम की पिच की बात करें तो यहां पहले अक्‍सर धीमी और कम उछाल वाली पिच देखने को मिलती थी, लेकिन आईपीएल को लेकर विकेट में कुछ बदलाव किए गए। जिस कारण अब यहां बल्‍लेबाजों को मदद मिल रही है। स्‍टेडियम की बाउंड्री छोटी होने के चलते अब यहां खूब चौके-छक्‍के भी पड़ रहे हैं और 200+ स्‍कोर बन रहे हैं। आईपीएल में अभी तक यहां 92 मैच खेले गए हैं, जिनमें पहले बल्लेबाजी करने वाली टीमें 45 मैच जीती हैं तो दूसरी पारी में बल्लेबाजी करने वाली टीमें 46 मैचों में जीती हैं।

पिछले मैच में सुपरओवर से आया था नतीजा

आईपीएल 2025 का पिछला मुकाबला यहां दिल्‍ली कैपिटल्‍स के बीच खेला गया था, जिसमें दिल्‍ली ने पहले बल्‍लेबाजी करते हुए पांच विकेट के नुकसान पर 188 रन बनाए थे। इसके जवाब में राजस्‍थान रॉयल्‍स की टीम भी चार विकेट पर 188 रन ही बना सकी थी, जिसके बाद मैच का नतीजा सुपरओवर से दिल्‍ली कैपिटल्‍स के पक्ष में आया था।
यह भी पढ़ें

सीएसके प्लेऑफ की रेस से बाहर! एसआरएच से हार के बाद भड़के एमएस धोनी ने किसी को नहीं बख़्शा

दिल्ली कैपिटल्स टीम

जेक फ्रेजर-मैकगर्क, अभिषेक पोरेल, करुण नायर, केएल राहुल (विकेटकीपर), अक्षर पटेल (कप्तान), ट्रिस्टन स्टब्स, आशुतोष शर्मा, विप्रज निगम, मिशेल स्टार्क, कुलदीप यादव, मोहित शर्मा, मुकेश कुमार, समीर रिजवी, दर्शन नालकंडे, डोनोवन फरेरा, त्रिपुराना विजय, दुशमंथा चमीरा, फाफ डु प्लेसिस, टी नटराजन, अजय जादव मंडल, मनवंत कुमार एल और माधव तिवारी।

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु टीम

फिलिप साल्ट, विराट कोहली, देवदत्त पडिक्कल, रजत पाटीदार (कप्तान), जितेश शर्मा (विकेटकीपर), टिम डेविड, क्रुणाल पंड्या, रोमारियो शेफर्ड, भुवनेश्वर कुमार, जोश हेजलवुड, यश दयाल, सुयश शर्मा, रसिख दार सलाम, मनोज भंडागे, जैकब बेथेल, स्वप्निल सिंह, लियाम लिविंगस्टोन, नुवान तुषारा, लुंगी एनगिडी, मोहित राठी, स्वास्तिक चिकारा और अभिनंदन सिंह।

Hindi News / Sports / Cricket News / DC vs RCB Pitch Report: दिल्‍ली में फिर बजेगा बल्‍लेबाजों का डंका या चलेगा फिरकी का जादू, पढ़ें अरुण जेटली स्‍टेडियम की पिच रिपोर्ट

ट्रेंडिंग वीडियो