scriptवैभव सूर्यवंशी के लिए बिहार की नीतीश सरकार ने खोला खजाना, इतने लाख देने का किया ऐलान | cm nitish kumar announced to give an honor of Rs 10 lakh to vaibhav suryavanshi by bihar government | Patrika News
क्रिकेट

वैभव सूर्यवंशी के लिए बिहार की नीतीश सरकार ने खोला खजाना, इतने लाख देने का किया ऐलान

आईपीएल में ऐतिहासिक शतक लगाने वाले 14 वर्षीय वैभव सूर्यवंशी के लिए बिहार सरकार ने अपना खजाना खोल दिया है। मुख्‍यमंत्री नीतीश कुमार ने वैभव को 10 लाख रुपए की सम्मान राशि देने की घोषणा की है।

भारतApr 29, 2025 / 03:14 pm

lokesh verma

आईपीएल के इतिहास में सबसे कम उम्र में शतक लगाने वाले बिहार के वैभव सूर्यवंशी को राज्य सरकार 10 लाख रुपए की सम्मान राशि देगी। इसकी घोषणा मंगलवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने की। आईपीएल में इतिहास रचने वाले वैभव को बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बधाई भी दी है। मुख्यमंत्री ने आईपीएल के इतिहास में सबसे कम उम्र (14 साल) में शतक लगाने वाले खिलाड़ी बने बिहार के समस्तीपुर जिले के रहने वाले वैभव सूर्यवंशी को फोन पर बात करते हुए बधाई और शुभकामनाएं दीं।

सीएम नीतीश बोले- वैभव भारतीय क्रिकेट की नई उम्‍मीद

मुख्यमंत्री ने अपने शुभकामना संदेश में कहा कि वैभव सूर्यवंशी अपनी मेहनत और प्रतिभा के बलबूते भारतीय क्रिकेट की एक नई उम्मीद बन गए हैं। सभी को उन पर गर्व है। मेरी शुभकामना है कि वैभव भविष्य में भारतीय टीम के लिए नए कीर्तिमान रचें और देश का नाम रोशन करें। मुख्यमंत्री ने वैभव से फोन पर बात कर उन्हें शुभकामनाएं दीं। बता दें कि इससे पहले वैभव ने मुख्यमंत्री से 12 दिसंबर 2024 को मुख्यमंत्री आवास पहुंचकर मुलाकात की थी। इस दौरान मुख्यमंत्री ने उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की थी।

उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने भी दीं शुभकामनाएं 

बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने भी वैभव को बधाई और शुभकामनाएं दीं। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा कि बिहार के वैभव सूर्यवंशी का आईपीएल में असाधारण प्रदर्शन और प्रतिभा को सम्मान देते हुए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने 10 लाख रुपए की प्रोत्साहन राशि घोषित की है। वैभव पर हर बिहारी को गर्व है। एनडीए सरकार खिलाड़ियों के हर कदम पर साथ है।
यह भी पढ़ें

वैभव ने दुनिया को दिखा दिया कि बिहार… बेटे का शतक देख भावुक हुए पिता, बयान से जीता सभी का दिल

हासिल की ये उपलब्धि 

वैभव सूर्यवंशी ने राजस्थान रॉयल्स की ओर से खेलते हुए गुजरात टाइटंस के खिलाफ सोमवार को 35 गेंदों में शतक लगाया था, जो आईपीएल के इतिहास में गेंदों के लिहाज से सबसे तेज है। उनके इस शानदार प्रदर्शन से न सिर्फ बिहार, बल्कि पूरे देश में खुशी का माहौल है।

Hindi News / Sports / Cricket News / वैभव सूर्यवंशी के लिए बिहार की नीतीश सरकार ने खोला खजाना, इतने लाख देने का किया ऐलान

ट्रेंडिंग वीडियो