scriptदलीप ट्रॉफी से पहले BCCI ने लगाया फास्ट बॉलिंग डेवलपमेंट कैंप…22 गेंदबाज ने लिया हिस्सा | BCCI hold Fast Bowling Development program before Duleep Trophy | Patrika News
क्रिकेट

दलीप ट्रॉफी से पहले BCCI ने लगाया फास्ट बॉलिंग डेवलपमेंट कैंप…22 गेंदबाज ने लिया हिस्सा

BCCI की ओर से साझा किए गए वीडियो में इंग्लैंड दौरे पर टेस्ट क्रिकेट में डेब्यू करने वाले हर्षित राणा और अंशुल कंबोज नजर आए।

भारतAug 17, 2025 / 08:34 pm

satyabrat tripathi

BCCI Fast bowling development camp

दलीप ट्रॉफी से पहले बीसीसीआई ने लगाया फास्ट बॉलिंग डेवलपमेंट कैंप (Photo Credit – IANS)

28 अगस्त से दलीप ट्रॉफी (Duleep Trophy) की शुरुआत होने जा रही है, जिससे पहले बीसीसीआई (BCCI) ने बेंगलुरु स्थित सेंटर ऑफ एक्सीलेंस (सीओई) में फास्ट बॉलिंग डेवलपमेंट कैंप लगाया। दलीप ट्रॉफी में 28 अगस्त को पहला क्वार्टर फाइनल नॉर्थ जोन और ईस्ट जोन के बीच खेला जाएगा। इसी दिन दूसरे क्वार्टर फाइनल में सेंट्रल जोन की टीम नॉर्थ ईस्ट जोन से भिड़ेगी।
फास्ट बॉलिंग डेवलपमेंट कैंप के हिस्से के रूप में 22 गेंदबाज एक गहन कार्यक्रम से गुजरे, जिसमें कौशल, फिटनेस और तेज गेंदबाजी शामिल थी। इसमें 14 टारगेटेड पेसर्स और आठ खिलाड़ी अंडर-19 से थे।
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने रविवार को ‘एक्स’ अकाउंट पर वीडियो पोस्ट करते हुए लिखा, “बीसीसीआई सेंटर ऑफ एक्सीलेंस में 14 टारगेटेड और 8 अंडर-19 तेज गेंदबाजों ने फास्ट बॉलिंग डेवलपमेंट प्रोग्राम में हिस्सा लिया, जो पिछले कुछ वर्षों में एक अहम पहल रही है।”
बीसीसीआई ने आगे लिखा, “खिलाड़ियों ने फिटनेस मूल्यांकन के साथ-साथ अपने कौशल को निखारने और रणनीतिक समझ विकसित करने पर भी काम किया। यह बीसीसीआई सेंटर ऑफ एक्सीलेंस के फास्ट बॉलिंग कोच ट्रॉय कूली की देखरेख में हुआ, ताकि आगामी सीजन के लिए खिलाड़ियों को तैयार किया जा सके।”
बीसीसीआई की ओर से साझा किए गए वीडियो में इंग्लैंड दौरे पर टेस्ट क्रिकेट में डेब्यू करने वाले हर्षित राणा और अंशुल कंबोज नजर आए। इनके अलावा शिविर में सिमरजीत सिंह, तुषार देशपांडे, सूर्यांश शेदगे, गुरजपनीत सिंह और युद्धवीर सिंह चरक भी मौजूद थे।
दिलचस्प बात यह है कि इस कैंप में सुयश शर्मा और श्रेयस अय्यर भी नजर आए, जिससे संकेत मिलता है कि वह भी कोचिंग सेंटर में नियमित फिटनेस टेस्ट का हिस्सा थे। उम्मीद की जा रही है कि इस फास्ट बॉलिंग डेवलपमेंट कैंप से जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज और मोहम्मद शमी जैसे गेंदबाजों के विकल्प मिल सकते हैं। हाल ही में इंग्लैंड दौरे पर बुमराह का वर्कलोड मैनेजमेंट भारतीय क्रिकेट टीम को लगातार असमंजस में डालता नजर आया था।

Hindi News / Sports / Cricket News / दलीप ट्रॉफी से पहले BCCI ने लगाया फास्ट बॉलिंग डेवलपमेंट कैंप…22 गेंदबाज ने लिया हिस्सा

ट्रेंडिंग वीडियो