scriptBAN-A vs NZ-A: न्यूजीलैंड A की आधी टीम 0 पर हुई ढेर, बांग्लादेश A ने 27 ओवर में ही जीत लिया मुकाबला | BAN-A vs NZ-A 1st Unofficial ODI: Bangladesh A beat New Zealand A by 7 wkts | Patrika News
क्रिकेट

BAN-A vs NZ-A: न्यूजीलैंड A की आधी टीम 0 पर हुई ढेर, बांग्लादेश A ने 27 ओवर में ही जीत लिया मुकाबला

Bangladesh A vs New Zealand A: पहले बल्लेबाजी करते हुए न्यूजीलैंड-ए की टीम 34.3 ओवर में 147 रन पर ऑलआउट हो गई, जवाब में बांग्लादेश-ए टीम ने 27.2 ओवर में 3 विकेट के नुकसान पर 149 रन बनाकर लक्ष्य हासिल कर लिया।

भारतMay 05, 2025 / 07:08 pm

satyabrat tripathi

Bangladesh A vs New Zealand A,1st Unofficial ODI: बांग्लादेश-ए और न्यूजीलैंड-ए के बीच पहला अनाधिकारिक वनडे मैच सोमवार को बांग्लादेश के सिलहट स्थित सिलहट इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला गया। इस मुकाबले में न्यूजीलैंड-ए टीम ने मेजबान बांग्लादेश-ए के खिलाफ टॉस जीता और पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करते हुए न्यूजीलैंड-ए की टीम 34.3 ओवर में 147 रन पर ऑलआउट हो गई, जवाब में बांग्लादेश-ए टीम ने 27.2 ओवर में 3 विकेट के नुकसान पर 149 रन बनाकर लक्ष्य हासिल कर लिया। इस तरह बांग्लादेश-ए यह मुकाबला 7 विकेट से जीत लिया।

संबंधित खबरें

यह भी पढ़ें

भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी को मिली जान से मारने की धमकी, पुलिस मामले की जांच में जुटी

न्यूजीलैंड-ए के 5 बल्लेबाज खाता नहीं खोल सके

बांग्लादेश-ए के खिलाफ न्यूजीलैंड-ए टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही। उसके 5 बल्लेबाज डेल फिलिप्स, मैथ्यू बॉयल, मुहम्मद अब्बास, कप्तान निक केली और क्रिस्टियन क्लार्क तो खाता ही नहीं खोल सके। इतना ही नहीं, तीन बल्लेबाज जोश क्लार्कसन (7), मिशेल हे (4), जेडन लेनोक्स (9) तो दहाई का आंकड़ा ही नहीं छू सके, जबकि बेन लिस्टर 4 रन बनाकर नाबाद रहे। न्यूजीलैंड की ओर से फ़ॉक्सक्रॉफ्ट ने सर्वाधिक रन बनाए। उन्होंने 64 गेंदों का सामना करते हुए 4 चौके और छह छक्के संग शानदार 72 रन बनाए। उनके अलावा ओपनर राइज मारिउ ने 51 गेंद में 7 चौके संग शानदार 42 रन बनाए।

बांग्लादेश ने 3 विकेट खोकर जीत दर्ज की

वहीं, लक्ष्य का पीछा करने उतरी बांग्लादेश-ए टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही। ओपनर मोहम्मद नईम (20 रन, 18 गेंद) और परवेज हुसैन इमोन (24 रन, 12 गेंद) छह ओवर तक 53 के स्कोर पर पवेलियन लौट गए। ऐसे में अनामुल हक और माहिदुल इस्लाम अंकोन ने पारी को आगे बढ़ाने की जिम्मेदारी संभाली। दोनों टीम के स्कोर को 18.1 ओवर में 108 रन तक पहुंचा पाए थे कि अनामुल हक महज 38 रन (45 गेंद) बनाकर चलते बने। इसके बाद माहिदुल इस्लाम अंकोन और नुरुल हसन ने मिलकर पारी को आगे बढ़ाया और बांग्लादेश-ए टीम के स्कोर 27.2 ओवर में 149 रन तक पहुंचाकर जीत दिला दी। माहिदुल इस्लाम अंकोन 61 गेंद में 42 रन बनाकर नाबाद रहे, जबकि नुरुल हसन 26 गेंद में 20 रन बनाकर नॉटआउट लौटे।
यह भी पढ़ें

सुनील गावस्कर के बयान से बौखलाए पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटर, खेल-राजनीति को अलग करने की दे रहे दुहाई

बांग्लादेश के खालिद और तनवीर ने चटकाए 3-3 विकेट

बांग्लादेश की ओर से खालिद अहमद और तनवीर इस्लाम ने शानदार बॉलिंग की और 3-3 विकेट चटकाए। उनके अलावा शौरीफुल इस्लाम और एबादोत हुसैन ने 2-2 कीवी खिलाड़ियों को आउट किया। वहीं न्यूजीलैंड की ओर से क्रिस्टियन क्लार्क ने 2 विकेट झटके, जबकि डीन फॉक्सक्रॉफ्ट को एक सफलता हाथ लगी।

Hindi News / Sports / Cricket News / BAN-A vs NZ-A: न्यूजीलैंड A की आधी टीम 0 पर हुई ढेर, बांग्लादेश A ने 27 ओवर में ही जीत लिया मुकाबला

ट्रेंडिंग वीडियो