स्टार्क के मैनेजर ने दी ये जानकारी
भारत और पाकिस्तान के बीच तनातनी को देखते हुए बीसीसीआई ने
आईपीएल 2025 एक सप्ताह के लिए सस्पेंड करते हुए सभी खिलाडि़यों को घर लौटने की सलाह दी थी। इसके बाद ऑस्ट्रेलिया के अधिकतर प्लेयर्स शुक्रवार और शनिवार को ही अपने देश के लिए रवाना हो गए। मिचेल स्टार्क भी अपनी पत्नी एलिसा हीली संग रविवार को सिडनी पहुंचे। सिडनी पहुंचने पर उन्होंने मीडिया से कोई बात नहीं की। स्टार्क के मैनेजर ने ऑस्ट्रेलिया के नाइन न्यूज को जानकारी दी कि शायद अब वह आईपीएल 2025 के लिए नहीं लौटेंगे।
आईपीएल में वापसी पर अगर-मगर कर रहे विदेशी खिलाड़ी
बता दें कि पंजाब किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीची 8 मई की रात मैच ब्लैकआउट के चलते रद्द कर दिया गया था। इसके अगले ही दिन दोपहर को बीसीसीआई ने टूर्नामेंट एक सप्ताह के सस्पेंड करने की घोषणा की। इसके साथ ही सभी प्लेयर्स को घर जाने की सलाह दी। लेकिन उसके अगले दिन 10 मई की शाम को सीजफायर पर सहमति बन गई। अब आईपीएल रिस्टार्ट करने की बात सामने आ रही है तो विदेशी खिलाड़ी अगर-मगर कर रहे हैं। खिलाड़ियों की वापसी उनका निजी फैसला- सीए
द एज की एक रिपोर्ट की मानें तो आईपीएल 2025 फिर से शुरू करने की चर्चा को देखते हुए क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने अपने खिलाड़ियों की वापसी को उनका निजी फैसला बताया है। बोर्ड ने कहा है कि इस तरह के ऑप्शंस का आईपीएल में भविष्य के चयन या बीसीसीआई से संबंधों पर असर ना पड़े, क्योंकि आईपीएल छोड़ने पर बीसीसीआई ने खिलाडि़यों पर ऐक्शन लेने का नियम बनाया है। हालांकि इस केस में शायद ही ऐसा हो।