दरअसल, ऑस्ट्रेलिया टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 178 रन पर ऑलआउट हो गई। जवाब में बल्लेबाजी के लिए उतरी साउथ अफ्रीका को शुरुआती झटके लगे, लेकिन रयान रिकेल्टन (Ryan Rickelton) ने उम्दा प्रदर्शन कर टीम को जीत की दहलीज तक ले गए। रयान रिकेल्टन 71 रन बनाकर बल्लेबाजी कर रहे थे और साउथ अफ्रीका को 179 रन के लक्ष्य तक पहुंचने के लिए 5 गेंद में 21 रन की जरूरत थी।
उस वक्त स्ट्राइक पर मौजूद रयान रिकेल्टन को ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज बेन ड्वारशुइस (Ben Dwarshuis) ने गेंद डाली, जिसे उन्होंने लॉन्ग ऑन की तरफ खेला। लेकिन वहां बाउंड्री पर खड़े ग्लेन मैक्सवेल ने जबरदस्त फुर्ती दिखाई, वह हैरान करने वाला है। ग्लेन मैक्सवेल ने छक्के के लिए जाती हुई गेंद को चंद सेकेंड के अंदर लपका और बाउंड्री लाइन से बचते हुए मैदान की तरफ हवा में उछाला। इस दौरान वह बाउंड्री लाइन पार कर गए। हालाकि उन्होंने तत्काल फुर्ती दिखाते हुए बाउंड्री के अंदर आते हुए गेंद को लपक लिया।
रयान रिकेल्टन के 71 रन पर आउट होते ही साउथ अफ्रीका की जीत की उम्मीदें खत्म हो गई। साउथ अफ्रीका ने आखिरी ओवर में सिर्फ तीन रन जोड़े और रयान रिकेल्टन के अलावा कगिसो रबाड़ा का विकेट गंवाया। इस तरह से देखा जाए तो ग्लेन मैक्सवेल का यह कैच साउथ अफ्रीका (South Africa) पर भारी पड़ा और उसे 17 रन से हार का सामना करना पड़ा।