दरअसल, भारत टीम के लिए टेस्ट क्रिकेट में फरवरी 2024 में डेब्यू करने वाले आकाश दीप नई गेंद से बल्लेबाजों के लिए काफी खतरनाक साबित होते हैं। 2024 से कम से कम 10 टेस्ट इनिंग में बॉलिंग कर चुके गेंदबाजों पर गौर करे तो नई गेंद से आकाश दीप घातक गेंदबाजी में तीसरे नंबर हैं। इसका अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि उन्होंने 13.80 की औसत बॉलिंग की है, जबकि उनसे आगे न्यूजीलैंड के जोश हेजलवुड 13.00 की औसत से दूसरे और दक्षिण अफ्रीका के कगिसो रबाडा 12.38 की औसत से शीर्ष पर है। वेस्टइंडीज के केमार रोच इस सूची में 14.20 की औसत से साथ चौथे, दक्षिण अफ्रीका के डैन पैटरसन 15.85 की औसत से 5वें और न्यूजीलैंड के मैट हेनरी 18.62 की औसत से छठे नंबर पर हैं।
आकाश दीप के प्रदर्शन पर एक नजर
आकाश दीप ने भारत की तरफ से अब तक 8 टेस्ट मैच में 30.61 की औसत से 21 विकेट चटकाए हैं। इनमें एक इनिंग में उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 88 रन पर चार विकेट है। वहीं बल्लेबाजी की बात करे तो उन्होंने 8 मैच में कुल 89 रन बनाए हैं। वहीं एंडरसन-तेंदुलकर के तहत इंग्लैंड के खिलाफ जारी दूसरे टेस्ट मैच में भारत की तरफ खेल रहे आकाश दीप के प्रदर्शन पर गौर करे तो उन्होंने पहली इनिंग में 4 विकेट जबकि दूसरी इनिंग में चौथे दिन स्टंप्स तक 2 विकेच चटकाए थे।