सड़क दुर्घटना में दो दर्जन से अधिक श्रद्धालु घायल हो गए। सुमन (36), सोनू (22), नितिन (18), सुरेंद्र कुमार (35), मनोज कुमार, वैभव उमर (12), सदा सिंह (50), माया देवी (45), गीता (26), ममता (25), कुलदीप आदि गंभीर रूप से घायल हो गए। इसके अलावा विकास कुमार (24), सर्वेश (45), कर्मपाल (48), अंजलि, आशा, हृदेश गंगा देवी, हरपाई देवी, रजनी, रोहित निवासी बुलंदशहर, अलीगढ़ और उसके आसपास के गांव के लोग हैं। इसके अलावा गंभीर घायल कल्याण सिंह को चूरू रेफर किया गया है। सभी घायल उपचाराधीन हैं।
ददरेवा मेले से लौट रहे एक श्रद्धालु की पिकअप की टक्कर से मौत हो गई। थानाधिकारी राजेश कुमार सिहाग ने बताया कि बलराम सिंह निवासी बिना जिला इटावा (यूपी) ने मामला दर्ज करवाकर बताया कि वह अपने भाई हरीशचंद्र व परिजनों के साथ पैदल ददरेवा से वापस लौट रहा था। इसी दौरान राजगढ़ की ओर से एक पिकअप को चालक तेज और लापरवाही से चलाता हुआ लाया और गलत साइड में आकर हरीशचंद्र को टक्कर मार दी। टक्कर लगने से वह गंभीर रूप से घायल हो गया। परिजनों ने घायल को पहले राजगढ़ अस्पताल पहुंचाया, जहां से उसे गंभीर हालत में चूरू रैफर किया गया, लेकिन रास्ते में ही उसने दम तोड़ दिया। सूचना मिलते ही पुलिस ने घटना का मौका निरीक्षण कर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
सूचना मिलते ही घटना का मौका निरीक्षण किया है। घायलों को अस्पतालों में भर्ती करवाया गया है। शिकायत मिलने पर मामला दर्ज कर उचित कार्रवाई करेंगे। राजेश कुमार सिहाग, थानाधिकारी सादुलपुर