scriptआंधी के साथ गरजे बादल, अब अगले 5 दिन ऐसा रहेगा मौसम, 20 से ज्यादा जिलों में येलो अलर्ट जारी | Clouds roared with storm, now the weather will be like this for the next 5 days, yellow alert issued in more than 20 districts | Patrika News
चूरू

आंधी के साथ गरजे बादल, अब अगले 5 दिन ऐसा रहेगा मौसम, 20 से ज्यादा जिलों में येलो अलर्ट जारी

IMD Latest Alert: 15 और 16 मई को बारिश की गतिविधयां कम हो जाएगी और गर्मी बढ़ जाएगी। जिसके कारण बीकानेर और श्रीगंगानगर में हीटवेव का येलो अलर्ट जारी किया है।

चूरूMay 12, 2025 / 03:44 pm

Akshita Deora

Rajasthan Weather News: मौसम विभाग के अनुसार पश्चिमी राजस्थान के अधिकांश भागों में 13 मई से और पूर्वी राजस्थान में 14 मई से अधिकांश स्थानों पर आंधी बारिश की गतिविधियों में कमी आने और आगामी दिनों में तापमान में वृद्धि होने की संभावना हैँ। जिसके साथ ही मौसम विभाग ने अगले 2 दिन मेघगर्जन, वज्रपात, आंधी और बारिश की संभावना जताते हुए 15 मई से हीटवेव का येलो अलर्ट भी जारी कर दिया है। यानी कुछ दिनों बाद गर्मी भयंकर परेशान करने वाली है।

इन जिलों में मेघगर्जन, वज्रपात, आंधी और बारिश का अलर्ट

मौसम विभाग ने आज और कल के लिए मेघगर्जन, वज्रपात, आंधी और बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है। जिनमें आज(12 मई) अजमेर, अलवर, बांसवाड़ा, बारां, भरतपुर, भीलवाड़ा, बूंदी, चित्तौड़गढ़, दौसा, धौलपुर, डूंगरपुर, जयपुर, झालावाड़, झुंझुनूं, करौली, कोटा, प्रतापगढ़, राजसमंद, सवाईमाधोपुर, सीकर, सिरोही, टोंक, उदयपुर, चूरू, हनुमानगढ़, नागौर, पाली और श्रीगंगानगर जिले शामिल है।
यह भी पढ़ें

Monsoon 2025: राजस्थान में इस मानसून में भी होगी झमाझम बारिश, Heavy Rain के मिल रहे संकेत

वहीँ कल(13 मई ) को अजमेर, अलवर, बांसवाड़ा, बारां, भरतपुर, भीलवाड़ा, बूंदी, चित्तोड़गढ़, दौसा, धौलपुर, डूंगरपुर, जयपुर, झालावाड़, करौली, कोटा, प्रतापगढ़, राजसमंद, सवाईमाधोपुर, सिरोही, टोंक, और उदयपुर जिले शामिल है।

इन जिलों में 15-16 मई के लिए उष्ण लहर येलो अलर्ट

जिसके बाद 15 और 16 मई को बारिश की गतिविधयां कम हो जाएगी और गर्मी बढ़ जाएगी। जिसके कारण बीकानेर और श्रीगंगानगर में हीटवेव का येलो अलर्ट जारी किया है।

कल चूरू में ऐसा रहा मौसम

सुबह से सूर्यदेव आक्रांमक नजर आए और दोपहर तक चिलचिलाती धूप से गर्मी के तेवर तीखे हुए। तेज धूप से तापमापी परा उछला और शाम को आई तेज आंधी से आसमान में धूल की गर्द छाई।
यह भी पढ़ें

Rain: इन 3 जिलों में अगले 3 घंटों में होगी बारिश, मौसम विभाग ने जारी किया YELLOW ALERT

आसमान में बादल गहराए जिससे मौसम बरसाती बना और शाम सात बजे बूंदाबांदी शुरू हुई। आंधी और मेघ गर्जना के साथ बादल बरसे जिससे लोगों को गर्मी से राहत मिली। मौसम केन्द्र ने न्यूनतम तापमान – 26.5
और अधिकतम तापमान – 42.0 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया।

Hindi News / Churu / आंधी के साथ गरजे बादल, अब अगले 5 दिन ऐसा रहेगा मौसम, 20 से ज्यादा जिलों में येलो अलर्ट जारी

ट्रेंडिंग वीडियो