यह कोई संयोग नहीं, बल्कि चूरू पुलिस की रणनीतिक और तकनीकी रूप से दक्ष कार्यशैली का परिणाम है। एसपी जय यादव ने बताया कि अपराधों में गिरावट के पीछे हिस्ट्रीशीटरों की धरपकड़ और सतत निगरानी, संवेदनशील इलाकों में सघन पेट्रोलिंग और एरिया डोमिनेंस ऑपरेशन, थानों में जवाबदेही और साप्ताहिक समीक्षा, तकनीकी उपकरणों जैसे सीसीटीवी, मोबाइल सर्विलांस, ट्रेसिंग यूनिट्स, समुदाय आधारित पुलिसिंग, जनता के साथ संवाद, विश्वास और सहयोग का अधिकतम उपयोग अपराधों में गिरावट के मुख्य कारण रहे।
चूरू•Aug 06, 2025 / 12:02 pm•
जमील खान
प्रतीकात्मक तस्वीर-एआई
Hindi News / Churu / चूरू पुलिस की सख्ती, दो वर्ष में अपराध का ग्राफ गिरा, दुष्कर्म के मामलों में भी आई कमी