scriptRajasthan: राजस्थान के चित्तौड़गढ़ से सुसाइड की बड़ी खबर, जिम में मिला ‘मिस्टर राजस्थान’ का शव | Jackie, who was Mr Rajasthan in bodybuilding, died in the gym | Patrika News
चित्तौड़गढ़

Rajasthan: राजस्थान के चित्तौड़गढ़ से सुसाइड की बड़ी खबर, जिम में मिला ‘मिस्टर राजस्थान’ का शव

आत्महत्या के कारणों का पता नहीं चल पाया है। पुलिस ने जैकी का मोबाइल जांच के लिए अपने कब्जे में लिया है। मृतक जैकी विवाहित था और दो बच्चों का पिता था।

चित्तौड़गढ़Jul 03, 2025 / 08:56 pm

Rakesh Mishra

gym trainer Jackie Loth suicide

मृतक जय किशन उर्फ जैकी लोठ। फाइल फोटो- पत्रिका

राजस्थान में चित्तौड़गढ़ के काेतवाली थाना क्षेत्र में एक जिम प्रशिक्षक ने अपने ही जिम में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस सूत्रों ने गुरुवार को बताया कि प्रताप सेतु मार्ग स्थित वारियर जिम के संचालक पंचवटी निवासी जय किशन उर्फ जैकी लोठ अपने ही जिम में फंदे पर लटका मिला।

जिम के अंदर सुसाइड

इसका उस समय पता चला जब कुछ युवा जिम पहुंचे। दरवाजा खुला होने से वे अंदर गये तो वहां जैकी का शव फंदे पर लटका देखकर उन्होंने पुलिस एवं परिजनों को सूचना दी। सूचना पर कोतवाली से सहायक उप निरीक्षक मदनलाल मौके पर पहुंचे और जैकी को फंदे से उतारकर सांवलियाजी अस्पताल पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने जांच के बाद मृत होने की पुष्टि की। पुलिस ने बताया कि शव पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया गया।
यह वीडियो भी देखें

दो बच्चों का था पिता

आत्महत्या के कारणों का पता नहीं चल पाया है। पुलिस ने जैकी का मोबाइल जांच के लिए अपने कब्जे में लिया है। मृतक जैकी विवाहित था और दो बच्चों का पिता था। वह पूर्व में शारीरिक सौष्ठव प्रतियोगिता में मिस्टर चित्तौड़गढ़ एवं मिस्टर राजस्थान का खिताब जीत चुका था। कई राज्य स्तरीय प्रतियोगिताओं में भी स्वर्ण पदक जीते थे। शाम को अंतिम उसका संस्कार कर दिया गया, जिसमें बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए।

Hindi News / Chittorgarh / Rajasthan: राजस्थान के चित्तौड़गढ़ से सुसाइड की बड़ी खबर, जिम में मिला ‘मिस्टर राजस्थान’ का शव

ट्रेंडिंग वीडियो