scriptChittorgarh: सांवलिया सेठ मंदिर का भंडार खोला, पहले दिन 7 करोड़ 15 लाख रुपए की गणना, भक्त ने भेंट की चांदी की रिवॉल्वर | Chittorgarh: The treasury of Sanwalia Seth temple opened, 7 crore 15 lakh rupees counted on the first day, devotee presented a silver revolver | Patrika News
चित्तौड़गढ़

Chittorgarh: सांवलिया सेठ मंदिर का भंडार खोला, पहले दिन 7 करोड़ 15 लाख रुपए की गणना, भक्त ने भेंट की चांदी की रिवॉल्वर

मंडफिया स्थित सुप्रसिद्ध भगवान श्रीसांवलिया सेठ के दरबार का भंडार चतुर्दशी बुधवार को खोला गया, जिसमें पहले दिन सात करोड़ 15 लाख रुपए का चढ़ावा मिला है।

चित्तौड़गढ़Jul 24, 2025 / 02:12 pm

anand yadav

भगवान श्रीसांवलिया सेठ का दरबार में चढ़ावे की गणना, पत्रिका फोटो

Shri Sanwariya Seth Temple (Image Source: Patrika)

Sanwariya Seth Mandir: मंडफिया स्थित सुप्रसिद्ध भगवान श्रीसांवलिया सेठ के दरबार का भंडार चतुर्दशी बुधवार को खोला गया, जिसमें पहले दिन सात करोड़ 15 लाख रुपए का चढ़ावा मिला है। यह जानकारी मंदिर मंडल की ओर से दी गई। भंडार से प्राप्त शेष राशि की गिनती दूसरे चरण में शुक्रवार को की जाएगी।

गणना के दौरान सुरक्षा सख्त

भंडार की गिनती के दौरान मंदिर मंडल के अध्यक्ष हजारी दास वैष्णव, सदस्य किशनलाल अहीर, पवन तिवारी, रामलाल गुर्जर और हरिराम गाडरी उपस्थित रहे। इनके साथ ही, भादसोड़ा के नायब तहसीलदार शिव शंकर पारीक, लेखाधिकारी राजेंद्र सिंह, सुरक्षा प्रभारी गुलाब सिंह राजपूत, संस्थापन प्रभारी लेहरी लाल गाडरी, और भेरुगिरी गोस्वामी भी मौजूद थे। मंदिर के चुनिंदा कर्मचारियों और विभिन्न बैंकों के कर्मचारियों ने भी गिनती प्रक्रिया में सहयोग किया। श्रीसांवलिया सेठ का मंदिर राजस्थान के प्रमुख तीर्थ स्थलों में से एक है, और यहां देश-विदेश से बड़ी संख्या में श्रद्धालु दर्शन के लिए आते हैं। भक्त अपनी मनोकामनाएं पूरी होने पर यहां भेंट चढ़ाते हैं, जिससे मंदिर के भंडार में लगातार वृद्धि हो रही है।
मंडफिया स्थित सुप्रसिद्ध भगवान श्रीसांवलिया सेठ का दरबार, पत्रिका फोटो

नकदी, आभूषण व अन्य उपहार भेंट

मंडफिया स्थित भगवान श्रीसांलिया सेठ के दरबार में सालाना लाखों श्रद्धालु दूर दूर से आते हैं। वहीं भंडार में श्रद्धालुओं की ओर से नकद राशि व अन्य वस्तुएं और आभूषण उपहार स्वरूप भेंट किए जाते हैं। प्रसिद्ध सांवलिया सेठ मंदिर को अनोखी भेंट मिली है।

अज्ञात भक्त ने भेंट की चांदी की रिवॉल्वर

एक गुमनाम भक्त ने उन्हें चांदी से बनी रिवॉल्वर और गोली भेंट की है। यह पहला मौका है, जब मंदिर में किसी भक्त ने हथियार चढ़ाए हों। इनके साथ चांदी के दो लहसुन भी भेंट किए गए। चांदी की रिवॉल्वर का वजन करीब 300 ग्राम और गोली 190 ग्राम की है। रिवॉल्वर पर बारीक नक्काशी है। इस भेंट से मंदिर के पुजारी भी हैरान हैं। एक पुजारी ने बताया, हमने पहले भी कई अनोखी चीजें देखी हैं, लेकिन हथियार के रूप में ऐसी भेंट पहली बार मिली है। भेंट किसी कारोबारी की ओर से हो सकती है। लहसुन के चढ़ावे को लेकर कुछ लोगों का कहना है कि पिछले साल लहसुन के भाव में जबरदस्त उछाल आया था। शायद सांवरा के इस भक्त ने बड़ी मात्रा में लहसुन की खेती की हो और लहसुन बेचने में उसे भारी मुनाफा हुआ हो।
भगवान श्रीसांवलिया सेठ के दरबार में अनोखे चढ़ावे, पत्रिका फोटो

पिछले महीने मिला 29.22 करोड़ का चढ़ावा

श्री सांवलिया सेठ मंदिर में हर दिन हजारों लोग दर्शन के लिए आते हैं। हर महीने करोड़ों रुपए का चढ़ावा आता है। पिछले महीने करीब 29.22 करोड़ रुपए का चढ़ावा आया था। इसके अलावा 142 किलो चांदी और एक किलो सोना समेत 15 देशो की विदेशी करेंसी भी चढ़ावे में मिली थी।

Hindi News / Chittorgarh / Chittorgarh: सांवलिया सेठ मंदिर का भंडार खोला, पहले दिन 7 करोड़ 15 लाख रुपए की गणना, भक्त ने भेंट की चांदी की रिवॉल्वर

ट्रेंडिंग वीडियो