11 लोगों का उपचार जारी, शेष को घर भेजा
दूषित पेयजल के प्रकोप से कुल 55 लोग बीमार हुए, जिसमें एक की मौत हो गई। चिकित्सा विभाग के अनुसार 31 को चिकित्सालय में भर्ती कराया शेष का घर पर ही उपचार हुआ। 31 रोगियों में से दो जनों की हालात गंभीर होने से उन्हें चित्तौड़गढ़ के लिए रेफर किया। रेफर हुए शंकरलाल धाकड़ 75 की उपचार के दौरान मौत हो गई। अब अस्पताल में कुल 11 जनों का उपचार जारी है। चिकित्सा विभाग की टीम ने घर-घर जाकर सर्वे किया। सामान्य रोगी को घर पर ही दवा दी गई। गंभीर रोगों को चिकित्सालय में भर्ती कराया।शोकसभा में हादसा; टेंट के ऊपर गिरा बिजली का तार, करंट से दो लोगों की मौत, मची चीख-पुकार
तीन दिन पहले हुई थी एक मौत
धूलखेड़ा में तीन दिन पहले गोपीलाल धाकड़ की मौत हुई थी। गोपीलाल की मौत को लेकर ग्रामीणों और चिकित्सा विभाग की राय अलग-अलग है।लापरवाही रही कारण
जलदाय विभाग ने घरों में पेयजल आपूर्ति के लिए पाइप लाइन डाली है, लेकिन कई घरों के कनेक्शन के पाइप नाले से होकर निकल रहे हैं। एक उपभोक्ता ने नया कनेक्शन लेने के बाद पुराना कनेक्शन नाले में ही छोड़ दिया, जिससे नाली का दूषित पानी पेयजल आपूर्ति में मिल गया।सुनीलकुमार गुप्ता, अधीक्षण अभियंता, पीएचईडी, बेगूं