हालांकि हाल ही में दो थाना प्रभारी मोहखेड़ व चौरई टीआई सेवानिवृत्त होने वाले हैं। दो दिन बाद मोहखेड़ तथा कुछ महीनों में चौरई टीआई का कार्यकाल समाप्त होने वाला है। ऐसे में जिले में आए नए टीआई, लाइन में पदस्थ टीआई को जिले के थानों व चौकियों की जिम्मेदारी मिल सकती है।
यह भी पढ़े –
‘पाकिस्तान लौट जाओ…आज आखिरी दिन’, प्रशासन ने जारी किए दिशा-निर्देश इस कारण होने वाले है ट्रांसफर
दो दिन पहले ही तामिया थाने में पदस्थ टीआई को लाइन तथा उनके स्थान पर नए टीआई को पदस्थ किया गया है। लंबे समय से थानों व पुलिस लाइन में पदस्थ आरक्षक से लेकर एसआइ तक के तबादले किए जाएंगे। अन्य विभागों की तरह ही पुलिस विभाग आने वाले दिनों में स्थानांतरण की सूची जारी कर सकता है। स्थानांतरण के दौरान बल का संतुलन भी देखा जाएगा।
नए थाने और चौकी बनाने की मांग
धरमटेकड़ी चौकी को थाना बनाने का प्रस्ताव मुख्यालय भेजा गया है। वहीं तामिया में छिंदी पर्यटन चौकी, दमुआ के रामपुर में चौकी, उमरानाला चौकी को थाना बनाने की मांग ग्रामीणों तथा स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने की है। पांढुर्ना जिला अलग होने के बाद छिंदवाड़ा में 20 थाने व उनकी 12 चौकियां हैं। यहां वर्तमान में बल की कमी बनी हुई है। नए थाने व चौकियों को स्वीकृति मिले तो पीएचक्यू से बल की स्वीकृति भी मिलेगी। यह भी पढ़े –
साइलेंट अटैक के मामलों में बढ़ोतरी, एक्सपर्ट ने बताए बचने के तरीके नए भवन तो मिले, पर नहीं बढ़ा बल
जिले के थानों को अब नए भवन मिल चुके हैं। भव्यता के साथ इन नए भवनों को बनाया तो गया है, लेकिन इन थानों का बल नहीं बढ़ पाया है। शहर में देहात, कुंडीपुरा तथा धरमटेकड़ी चौकी अपने नए भवन में संचालित हो रहे हैं। वहीं जुन्नारदेव थाने के लिए नए भवन का प्रस्ताव मुख्यालय भेजा गया है। एसपी अजय पांडे ने बताया कि तामिया थाने में टीआई को बदला गया है। वहीं आने वाले दिनों में प्रशासनिक दृष्टि व अन्य आधार पर पुलिस कर्मियों के स्थानांतरण किए जाएंगे।