scriptयूरिया के लिए दिखा आक्रोश, हाईवे पर उतरे किसान | Anger over urea was seen, farmers took to the highway | Patrika News
छिंदवाड़ा

यूरिया के लिए दिखा आक्रोश, हाईवे पर उतरे किसान

एक घंटे तक नेशनल हाईवे जाम कर किया प्रदर्शन

छिंदवाड़ाJul 31, 2025 / 10:43 am

prabha shankar

singodi pick

singodi pick

सिंगोड़ी सहित आसपास के क्षेत्रों में हो रही यूरिया की किल्लत को लेकर दर्जनों ग्रामों के किसानों ने सडक़ पर उतरकर प्रदर्शन किया। बुधवार को सुबह करीब 10 बजे से नरसिंहपुर नेशनल हाईवे के सिंगोड़ी बायपास पर एक घंटे से ज्यादा समय तक सडक़ जाम किया गया। इस दौरान सडक़ के दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतार लग गई। सूचना मिलते ही सिंगोड़ी पुलिस मौके पर पहुंची और किसानों को समझाने का प्रयास किया। किसान नहीं माने और प्रदर्शन चलता रहा। तब सूचना अमरवाड़ा एसडीएम और एसडीओपी को दी गई। दोनों ही अधिकारी मौके पर पहुंचे और किसानों से चर्चा की। सभी किसानों को यूरिया उपलब्ध कराने का आश्वासन दिया तब जाकर मामला शांत हुआ। आक्रोशित किसानों ने बताया कि इस वर्ष फसलों में यूरिया ज्यादा लग रहा है। पहले ही पर्याप्त मात्रा में यूरिया नहीं मिला। मक्का सहित अन्य फसलें बढ़ नहीं रही हैं। इसके लिए खाद की जरूरत है।

ऐसे तो फसल बर्बाद हो जाएगी

किसानों का कहना था कि हम रोजाना यूरिया के लिए चक्कर काट रहे हैं। आज हमें मजबूर होकर सडक़ पर उतरकर अपनी बात रखने के लिए प्रदर्शन करना पड़ा। जिला प्रशासन से किसानों ने पर्याप्त मात्रा में यूरिया उपलब्ध करवाने का अनुरोध किया है।

चौरई में लगी लम्बी कतार

चौरई में बुधवार को खाद बीज केंद्र में यूरिया खरीदने के लिए किसानों की लम्बी कतार लग गई। इससे किसानों को दिक्कतें हुई। गौरतलब है कि कुछ दिन पूर्व ही जिला कलेक्टर ने क्षेत्र के भंडारण केंद्रों का निरीक्षण कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए हैं।

यहां भी चक्काजाम

यूरिया को लेकर अमरवाड़ा में भी एक बार फिर चक्काजाम किया गया। इस बार नगर के बस स्टैंड, बायपास चौराहा और सिंगोड़ी बायपास में चक्काजाम कर प्रदर्शन किया गया।

आज निजी दुकान से यूरिया वितरित किया गया है। आने वाले कुछ दिनों में अतिरिक्त यूरिया की रैक आने वाली है। इससे किसानों को पर्याप्त मात्रा में यूरिया उपलब्ध हो जाएगी। -हेमकरण धुर्वे, एसडीएम, अमरवाड़ा

Hindi News / Chhindwara / यूरिया के लिए दिखा आक्रोश, हाईवे पर उतरे किसान

ट्रेंडिंग वीडियो