ऐसे तो फसल बर्बाद हो जाएगी
किसानों का कहना था कि हम रोजाना यूरिया के लिए चक्कर काट रहे हैं। आज हमें मजबूर होकर सडक़ पर उतरकर अपनी बात रखने के लिए प्रदर्शन करना पड़ा। जिला प्रशासन से किसानों ने पर्याप्त मात्रा में यूरिया उपलब्ध करवाने का अनुरोध किया है।
चौरई में लगी लम्बी कतार
चौरई में बुधवार को खाद बीज केंद्र में यूरिया खरीदने के लिए किसानों की लम्बी कतार लग गई। इससे किसानों को दिक्कतें हुई। गौरतलब है कि कुछ दिन पूर्व ही जिला कलेक्टर ने क्षेत्र के भंडारण केंद्रों का निरीक्षण कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए हैं।
यहां भी चक्काजाम
यूरिया को लेकर अमरवाड़ा में भी एक बार फिर चक्काजाम किया गया। इस बार नगर के बस स्टैंड, बायपास चौराहा और सिंगोड़ी बायपास में चक्काजाम कर प्रदर्शन किया गया। आज निजी दुकान से यूरिया वितरित किया गया है। आने वाले कुछ दिनों में अतिरिक्त यूरिया की रैक आने वाली है। इससे किसानों को पर्याप्त मात्रा में यूरिया उपलब्ध हो जाएगी। -हेमकरण धुर्वे, एसडीएम, अमरवाड़ा