दो महीने की बारिश ने बदले हालात

अभी और बरसेगा पानी

24 घंटे की बारिश
छतरपुर 0.2 इंचलवकुशनगर 0.5 इंच
बिजावर 0.1 इंच
नौगांव 0.1 इंच
राजनगर 0.1 इंच
गौरिहार 0.6 इंच
बड़ामलहरा शून्य
बकस्वाहा शून्य
MP Weather: बारिश से छतरपुर के अहम नदी-नाले और बांधों में जलस्तर तेजी से बढ़ा है। कुछ बांध पूरी तरह भर चुके हैं, जबकि कई और खतरे की सीमा तक पहुंच रहे हैं। जल संसाधन विभाग सतर्क है, लेकिन ग्रामीण क्षेत्रों में अब भी कई रास्ते जलमग्न हैं। मौसम विभाग ने अगले 7 दिनों तक रुक-रुक कर तेज बारिश की संभावना जताई है।
छतरपुर•Aug 06, 2025 / 02:09 pm•
Avantika Pandey
Hindi News / Chhatarpur / मौसम विभाग की चेतावनी, अगले 7 दिन एमपी के इस जिले में तेज बारिश का अलर्ट