अली उल्लाह वालों ‘हम गोली खा लेते हैं पर कलमा नहीं पढ़ते’, तुम 10 रुपए के धंधे के लिए…देखें धीरेंद्र शास्त्री का वीडियो
Bageshwar Baba: बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र शास्त्री का बड़ा बयान सामने आया है। जिसमें उन्होंने कहा है कि हम वो हिंदू हैं, गोली खा लेते हैं पर कलमा नहीं पढ़ते हैं।
Bageshwar Baba: मशहूर कथावाचक और बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र शास्त्री का बयान सामने आया है। जिसे बागेश्वर धाम के अधिकारिक इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया गया है। इस वीडियो में पंडित धीरेंद्र शास्त्री कहते सुनाई दे रहे हैं कि हम वो हिंदू हैं, गोली खा लेते हैं पर कलमा नहीं पढ़ते हैं। अब ये वीडियो सोशल मीडिया जमकर वायरल हो रहा है।
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर आई एम बागेश्वर धाम सरकार के पेज पर एक वीडियो साझा किया गया। जिसमें पंडित धीरेंद्र शास्त्री ने कहा कि ‘अलीउल्लाह वालों कान खोलकर सुन लो, हम वो हिन्दू हैं गोली खा लेते हैं, लेकिन कलमा नहीं पढ़ते हैं। सर कटा लेते हैं। तन वारी कर देते हैं, पर वतन को मिटने नहीं देते हैं। हम वो हिन्दुस्तानी हैं जो तन वार कर देते हैं पर वतन के ऊपर आंच नहीं आने देते हैं।’
धीरेंद्र शास्त्री ने इशारों-इशारों में मुस्लिमों पर निशाना साधते हुए कहा कि ‘तुम 10 रुपए के धंधे के पीछे नाम बदलकर होटल चलाते हो।’
बीते दिनों, उन्होंने कहा था कि कर्नल सोफिया कुरैशी पर हमें गर्व है कि बुंदेलखंड की धरती छतरपुर जिले के नौगांव से भारतीय सेना में अपनी कार्य शैली से बेटियों के लिए मिसाल प्रस्तुत सोफिया कुरैशी ने की है। हमारी बेटियां बेटों से काम नहीं है, महारानी लक्ष्मीबाई का जीता जागता उदाहरण कहा जाए तो अतिशयोक्ति नहीं होगी।
Hindi News / Chhatarpur / अली उल्लाह वालों ‘हम गोली खा लेते हैं पर कलमा नहीं पढ़ते’, तुम 10 रुपए के धंधे के लिए…देखें धीरेंद्र शास्त्री का वीडियो