गूगल प्ले से आया नोटिफिकेशन
पेटीएम यूजर्स के पास गूगल प्ले से एक नोटिफिकेशन आया है। इस नोटिफिकेशन में लिखा गया है कि 31 अगस्त, 2025 के बाद @paytm UPI हैंडल स्वीकार नहीं किये जाएंगे। अर्थात @paytm से शुरू होने वाली यूपीआई आईडी से गूगल प्ले पर पेमेंट नहीं हो पाएगा। इससे यूजर्स डर गए और उन्हें लगा कि 31 अगस्त के बाद पेटीएम यूपीआई से पेमेंट बंद हो जाएगा।
PayTM ने दिया यह जवाब
पेटीएम ने एक आधिकारिक स्पष्टिकरण जारी कर बताया कि यह अपडेट केवल सब्सक्रिप्शन बिलिंग जैसे रिकरिंग पेमेंट्स के लिए है। पेटीएम ने बयान में कहा, ‘इसका मतलब है कि अगर कोई यूजर पेटीएम यूपीआई के जरिए यूट्यूब प्रीमियम या गूगल वन स्टोरेज या किसी रिकरिंग प्लेटफॉर्म के लिए पेमेंट कर रहा है, तो उसे अपने पुराने @paytm हैंडल को नए बैंक लिंक्ड हैंडल में बदलना होगा। ये हैंडल @pthdfc, @ptaxis, @ptyes या @ptsbi हो सकते हैं।’
यूजर्स को क्या करना होगा?
अदाहरण के लिए अगर पहले आपका यूपीआई हैंडल shankar@paytm है, तो यह बैंक के हिसाब से shankar@pthdfc, shankar@ptaxis, shankar@ptyes या shankar@ptsbi हो जाएगा। अगर आपने अपने पुरानी पेटीएम यूपीआई हैंडल से किसी सब्सक्रिप्शन के लिए ऑटो डेबिट सेट किया हुआ है, तो आपको अपना हैंडल चेंज करना होगा। हालांकि, वन-टाइम यूपीआई पेमेंट्स पर कोई असर नहीं पड़ेगा। पेटीएम ने बताया कि नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI) से कंपनी को थर्ड पार्टी एप्लिकेशन प्रोवाइडर के रूप में काम करने की मंजूरी मिलने के बाद यह बदलाव हो रहा है।
नॉर्मल पेमेंट्स पर नहीं पड़ेगा असर
विजय शेखर शर्मा की अगुवाई वाली इस कंपनी ने बताया कि पेटीएम पर यूपीआई पेमेंट्स करने वाले यूजर्स पर इस अपडेट का कोई असर नहीं पड़ेगा। यह अपडेट सिर्फ रिकरिंग पेमेंट्स यानी सब्सक्रिप्शन वाले पेमेंट्स के लिए है। कंपनी ने कहा कि ग्राहकों और दुकानदारों का लेनदेन पहले की तरह ही चलता रहेगा।