Share Market: 600 अंक से ज्यादा लुढ़का सेंसेक्स, क्यों हो रही बाजार में भारी बिकवाली? ये हैं 5 बड़े कारण
Share Market Crash: सेंसेक्स में आज 600 से अधिक अंक की गिरावट देखी गई है। आईटी शेयरों में भारी बिकवाली है। निफ्टी करीब 180 अंक की गिरावट के साथ ट्रेड करता दिखा है।
भारतीय शेयर बाजार में आज गिरावट देखने को मिल रही है। (PC: Pixabay)
Share Market Crash: भारतीय शेयर बाजार में आज बड़ी गिरावट देखने को मिल रही है। हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन शुक्रवार को बाजार गिरावट के साथ खुला और शुरुआती कारोबार में भी बड़ी बिकवाली देखने को मिल रही है। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का सूचकांक सेंसेक्स सुबह 11 बजकर 40 मिनट पर 0.75 फीसदी या 625 अंक की गिरावट के साथ 82,568 पर ट्रेड करता दिखाई दिया। वहीं, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 0.72 फीसदी या 183 अंक की गिरावट के साथ 25,171 पर ट्रेड करता दिखाई दिया।
बाजार में आज सबसे अधिक गिरावट आईटी शेयरों में देखी जा रही है। निफ्टी आईटी सबसे अधिक 1.85 फीसदी की गिरावट के साथ ट्रेड करता दिखाई दिया है। इसके अलावा, निफ्टी मीडिया 1.58 फीसदी, निफ्टी ऑटो 1.15 फीसदी, निफ्टी मेटल 0.27 फीसदी, निफ्टी पीएसयू बैंक 0.46 फीसदी, निफ्टी प्राइवेट बैंक 0.21 फीसदी, निफ्टी रियल्टी 0.55 फीसदी, निफ्टी कंज्यूमर ड्यूरेबल्स 0.78 फीसदी, निफ्टी ऑयल एंड गैस 1.18 फीसदी और निफ्टी मिडस्मॉल आईटी एंड टेलीकॉम में 1.09 फीसदी की गिरावट देखी गई।
मार्केट में क्यों आई आज गिरावट?
पहली तिमाही के नतीजों की कमजोर शुरुआत
चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही के नतीजों की कमजोर शुरुआती हुई है। गुरुवार को टीसीएस का रिजल्ट जारी हुआ था, जो इंडस्ट्री के अनुमान से थोड़ा कम रहा। टीसीएस भारत की सबसे बड़ी आईटी कंपनी है। इसके बाद आज आईटी शेयरों में काफी गिरावट देखी जा रही है। नतीजों की कमजोर शुरुआत से मार्केट का सेंटीमेंट डाउन है।
टैरिफ को लेकर बढ़ रहा तनाव
डोनाल्ड ट्रंप द्वारा उठाए गए कदम ट्रेड वॉर को बढ़ाने का काम कर रहे हैं। ट्रंप ने अब कनाडा पर भी 35 फीसदी टैरिफ की घोषणा कर दी है। ट्रंप ने संकेत दिए हैं कि जिन देशों को टैरिफ लेटर नहीं मिला है, उनके लिए बेसलाइन टैरिफ रेट 15 से 20 फीसदी के बीच रह सकती है, जो मौजूदा 10 फीसदी से काफी अधिक है। इससे टैरिफ को लेकर राहत के कोई संकेत नहीं मिल रहे हैं। ऐसे में शेयर बाजार में भी निवेशक पैसा लगाने से बच रहे हैं।
बाजार की बढ़ी हुई वैल्यूएशन
तिमाही नतीजों की खराब शुरुआत के बाद मार्केट की बढ़ी हुई वैल्यूएशन निवेशकों को चिंतित कर रही है। इस समय निफ्टी FY26E EPS के 22 गुना के करीब पीई पर ट्रेड कर रहा है। बढ़ी हुई वैल्यूएशन के चलते भारतीय बाजार अंडरपरफॉर्म कर रहा है।
निवेशक कर रहे बिकवाली
टैरिफ से जुड़ी अनिश्चितताओं के बढ़ने से निवेशक अपने शेयर बेचकर रिस्क कम कर रहे हैं। वे रिस्की शेयरों में बिकवाली करके सोने जैसे सेफ हेवन एसेट्स की तरफ जा रहे हैं।
टेक्निकल फैक्टर
निफ्टी-50 का टेक्निकल स्ट्रक्चर आगे भी गिरावट के संकेत दे रहा है। निफ्टी-50 डेली चार्ट पर बियरिश कैंडल बना रहा है। साथ ही इंट्राडे चार्ट पर लोअर टॉप बना रहा है। ये निगेटिव संकेत हैं। ऐसे में शॉर्ट टर्म में मार्केट परिदृश्य वीक है।
Hindi News / Business / Share Market: 600 अंक से ज्यादा लुढ़का सेंसेक्स, क्यों हो रही बाजार में भारी बिकवाली? ये हैं 5 बड़े कारण