करंट टिकट क्या होता है?
जब ट्रेन का चार्ट बन चुका होता है यानी Final Reservation Chart तैयार हो गया हो, उसके बाद जो सीटें खाली रह जाती हैं या कैंसिल हो जाती हैं, उन्हें Current Availability के तहत बेचा जाता है।इसे ही Current Reservation Ticket कहते हैं।
- From Station (कहां से यात्रा शुरू कर रहे हैं)
- To Station (गंतव्य)
- यात्रा की तारीख (याद रखें, यात्रा आज या आज रात की होनी चाहिए)
- Quota में TATKAL या GENERAL सिलेक्ट करें (Current टिकट General Quota में ही दिखता है)
- जो ट्रेनें उस दिन चल रही हैं, वे लिस्ट में दिखेंगी
- ट्रेन के आगे Availability पर क्लिक करें
- सीट की जानकारी में अगर CURRENT AVAILABLE लिखा हुआ है, तो इसका मतलब है आप Current Reservation Ticket बुक कर सकते हैं। यह ऑप्शन ट्रेन के चार्ट बनने के बाद ही एक्टिव होता है (अमूमन डिपार्चर से 3-4 घंटे पहले)
- क्लास सेलेक्ट करें (SL, 3AC, 2AC, आदि)
- यात्री की जानकारी भरें (नाम, उम्र, लिंग आदि)
- पेमेंट करें (UPI, कार्ड, नेटबैंकिंग आदि)