scriptSBI या HDFC Bank… कहां सस्ता है Home Loan? 25 साल के लिए 40 लाख रुपये लें तो कितनी बनेगी EMI? | SBI and Hdfc Bank Home Loan interest rate and calculator | Patrika News
कारोबार

SBI या HDFC Bank… कहां सस्ता है Home Loan? 25 साल के लिए 40 लाख रुपये लें तो कितनी बनेगी EMI?

Home Loan EMI Calculator: आपका क्रेडिट स्कोर जितना बढ़िया होगा, बैंक आपको होम लोन पर उतनी कम ब्याज दर ऑफर कर सकता है। 720 से ऊपर का क्रेडिट स्कोर अच्छा समझा जाता है।

भारतJul 02, 2025 / 01:45 pm

Pawan Jayaswal

Home Loan EMI Calculator

होम लोन सबसे अधिक अवधि का लोन होता है। आपका क्रेडिट स्कोर अच्छा है, तो आपको कम ब्याज दर मिल जाएगी। (PC: Patrika)

Home Loan EMI Calculator: भारत में बड़ी संख्या में लोग होम लोन लेते हैं। होम लोन सबसे अधिक लंबी अवधि वाला लोन होता है। ऐसे में आप इस अवधि के दौरान काफी पैसा ब्याज के रूप में बैंक को देते हैं। कई बार यह पैसा मूल रकम से भी अधिक हो जाता है। इस साल आरबीआई द्वारा रेपो रेट घटाने के बाद बैंकों ने होम लोन पर ब्याज दरों को कम किया है। अगर आप होम लोन लेने जा रहे हैं, तो विभिन्न बैंकों की ब्याज दरों के बारे में पता कर लें। एसबीआई और एचडीएफसी बैंक में से एसबीआई होम लोन पर कम ब्याज दर ऑफर कर रहा है। आइए जानते हैं कि एसबीआई और एचडीएफसी बैंक होम लोन पर कितनी ब्याज दर ऑफर कर रहे हैं।

SBI में होम लोन पर ब्याज दर

एसबीआई देश का सबसे बड़ा सरकारी बैंक है। यह होम लोन पर 7.50 फीसदी से 8.45 फीसदी ब्याज दर ऑफर कर रहा है। अगर आप टॉप अप लोन लेना चाहते हैं, तो ब्याज दर 8 से 10.50 फीसदी है। वहीं, योनो इंस्टा होम टॉप अप लोन पर ब्याज दर 8.35 फीसदी है।

HDFC Bank की होम लोन पर ब्याज दर

एचडीएफसी बैंक देश का सबसे बड़ा प्राइवेट बैंक है। यह दो तरह की होम लोन रेट्स ऑफर कर रहा है। स्पेशल हाउसिंग रेट्स और स्टैंडर्ड हाउसिंग रेट। वेतनभोगी और खुद का रोजगार करने वाले लोगों के लिए बैंक की स्पेशल हाउसिंग लोन रेट 8.15% से 9.20% है। वहीं, स्टैंडर्ड हाउसिंग लोन रेट 8.75% से 9.60% है।
यह भी पढ़ें

Post Office ऑफर कर रहा है 4 तरह की FD स्कीम, चारों में 1-1 लाख रुपये डालें तो कितना मिलेगा रिटर्न?

SBI से 40 लाख के होम लोन पर EMI

आपका क्रेडिट स्कोर जितना अधिक होगा, बैंक आपको होम लोन पर उतनी कम ब्याज दर ऑफर कर सकता है। अगर आप एसबीआई से न्यूनतम 7.50 फीसदी ब्याज दर पर 25 साल के लिए 40 लाख रुपये का होम लोन लेते हैं, तो मंथली ईएमआई 29,560 रुपये की बनेगी। इस लोन में आप 25 साल में कुल 88,67,894 रुपये चुकाएंगे। इसमें 48,67,894 रुपये ब्याज होगा।

HDFC Bank से 40 लाख के होम लोन पर EMI

अगर आप एचडीएफसी बैंक से न्यूनतम 8.15 फीसदी ब्याज दर पर 25 साल के लिए 40 लाख रुपये का होम लोन उठाते हैं, तो मंथली ईएमआई 31,271 रुपये की बनेगी। इस लोन में आप 25 साल में कुल ब्याज 53,81,351 रुपये चुकाएंगे।

Hindi News / Business / SBI या HDFC Bank… कहां सस्ता है Home Loan? 25 साल के लिए 40 लाख रुपये लें तो कितनी बनेगी EMI?

ट्रेंडिंग वीडियो