मई 2023 में सर्कुलेशन से हटाने का किया था ऐलान
बता दें कि RBI ने मई 2023 में 2,000 रुपये के नोटों को प्रचलन से हटाने का फैसला किया था। उस समय बाजार में 3.56 लाख करोड़ रुपये के 2 हजार के नोट मौजूद थे।। इन नोटों को जमा करने या बदलने की सुविधा शुरुआत में 7 अक्टूबर 2023 तक सभी बैंकों में उपलब्ध थी। इसके बाद, 9 अक्टूबर 2023 से 9 अक्टूबर 2023 से RBI के इश्यू ऑफिस में लोग इन नोटों को अपने बैंक खातों में जमा भी कर सकते हैं।
98.29 प्रतिशत नोट वापस
RBI के आंकड़ों के अनुसार, 30 जून 2025 तक 98.29 प्रतिशत नोट वापस आ चुके हैं, फिर भी, 6,099 करोड़ रुपये के नोट अभी भी लोगों के पास हैं। बता दें कि 2,000 रुपये के नोट 2016 के नोटबंदी के बाद पेश किए गए थे। RBI के अनुसार, ये नोट बड़े लेन-देन या धन छिपाने के लिए इस्तेमाल हो रहे थे। इसलिए, क्लीन नोट पॉलिसी के तहत इन्हें प्रचलन से हटाने का निर्णय लिया गया।
अभी भी वैध मुद्रा
RBI ने स्पष्ट किया है कि 2,000 रुपये के नोट अभी भी वैध मुद्रा (लीगल टेंडर) बने रहेंगे। इसका मतलब है कि अगर आपके पास ये नोट हैं, तो आप इन्हें बैंकों में जमा कर सकते हैं या RBI के क्षेत्रीय कार्यालयों में बदल सकते हैं। आप इन नोटों को RBI के 19 इश्यू ऑफिस में जमा कर सकते हैं।
डाकघर में भी भेज सकते है नोट
बता दें कि यदि आप 2 हजार के नोट को जमा कराने के लिए RBI ऑफिस तक नहीं जा पा रहे हैं, तो आपको इसके लिए घबराने की जरूरत नहीं है। आप डाकघर के माध्यम से भी 2 हजार के नोट को RBI के किसी भी इश्यू ऑफिस में भेज सकते है।