Wife के नाम Post Office की PPF स्कीम में खुलवाएं खाता, हर महीने 5000 जमा करें और बनाएं 26 लाख का फंड
PPF Calculator: पोस्ट ऑफिस की पीपीएफ स्कीम में इस समय 7.1 फीसदी सालाना ब्याज मिल रहा है। इस स्कीम की मैच्योरिटी अवधि 15 साल होती है, जिसे आगे बढ़ाया जा सकता है।
पब्लिक प्रोविडेंट फंड स्कीम 15 साल में मैच्योर होती है। (PC: Pexels)
PPF Calculator: चाहे आपको सेविंग अकाउंट पर अच्छा ब्याज चाहिए हो, बेटी की शादी के लिए पैसे जमा करने हों, अपने मां-बाप की पेंशन का इंतजाम करना हो या रिटायरमेंट फंड बनाना हो, पोस्ट ऑफिस में आपको हर तरह की स्कीम मिल जाएगी। लॉन्ग टर्म गोल के लिए निवेश करना चाहते हैं, तो पोस्ट ऑफिस की पीपीएफ स्कीम काफी लोकप्रिय है। आप शादीशुदा हैं, तो अपने और अपनी पत्नी के नाम अलग-अलग पीपीएफ अकाउंट खुलवा सकते हैं। खास बात यह है कि इसमें आपको टैक्स बेनिफिट्स भी मिलेंगे। इस स्कीम में खाता खुलवाकर आप एक बड़ा फंड तैयार कर सकते हैं। आइए विस्तार से जानते हैं।
एक वयस्क भारतीय नागरिक इस स्कीम में खाता खुलवा सकता है। मानसिक रूप से विक्षिप्त व्यक्ति के नाम पर अभिभावक खाता खुलवा सकते हैं। देशभर में पोस्ट ऑफिस या किसी बैंक में सिर्फ एक ही पीपीएफ अकाउंट खुलवा सकते हैं।
PPF में कितना मिल रहा ब्याज?
पोस्ट ऑफिस की पब्लिक प्रोविडेंट फंड (PPF) स्कीम में इस समय 7.1 फीसदी सालाना ब्याज मिल रहा है। यह सालाना चक्रवृद्धि ब्याज दर है। सरकार हर तीन महीने में इस स्कीम पर ब्याज दर तय करती है। सरकार समर्थित स्कीम होने के कारण इसमें गारंटीड रिटर्न मिलता है। इस स्कीम में मिला ब्याज टैक्स फ्री रहता है।
कितने पैसे कर सकते हैं जमा?
पोस्ट ऑफिस की पीपीएफ स्कीम में एक वित्त वर्ष में न्यूनतम 500 रुपये जमा करा सकते हैं। वहीं, एक वित्त वर्ष में अधिकतम 1,50,000 रुपये जमा करा सकते हैं। यह पैसा एकमुश्त या किस्तों में जमा कराया जा सकता है। इस स्कीम में निवेश किया गया पैसा आयकर अधिनियम के सेक्शन 80सी के तहत कर छूट के योग्य होता है।
मैच्योरिटी अवधि
पीपीएफ अकाउंट 15 साल में मैच्योर होता है। आप पोस्ट ऑफिस में आवेदन देकर इस मैच्योरिटी को 5 साल के लिए आगे बढ़ा सकते हैं। इस तरह आप 5-5 साल आगे बढ़ाते हुए मैच्योरिटी अवधि को 50 साल तक ले जा सकते हैं। आपको इसके लिए मैच्योरिटी पूरी होने से एक साल के भीतर आवेदन करना होगा। आप चाहें तो 15 साल की मैच्योरिटी के बाद बिना किसी योगदान के भी अपने अकाउंट को आगे बढ़ा सकते हैं। आपको पीपीएफ ब्याज दर मिलती रहेगी।
हर महीने 5000 जमा करके बनाएं 26 लाख का फंड
आप हर महीने 5000 रुपये जमा करके 20 साल में 26 लाख रुपये का फंड तैयार कर सकते हैं। मान लीजिए आप अपनी वाइफ के नाम पीपीएफ अकाउंट खुलवाते हैं और आपकी वाइफ की उम्र 30 साल है। अब आप हर महीने 5000 रुपये यानी एक वित्त वर्ष में 60,000 रुपये अपनी पत्नी के पीपीएफ खाते में डालते हैं। इस तरह 20 साल बाद जब उनकी उम्र 50 साल होगी, तो उनके पास 26,63,315 रुपये का फंड तैयार हो जाएगा। इसमें 14,63,315 रुपये ब्याज आय होगी। वहीं, 12,00,000 रुपये निवेश राशि होगी।
Hindi News / Business / Wife के नाम Post Office की PPF स्कीम में खुलवाएं खाता, हर महीने 5000 जमा करें और बनाएं 26 लाख का फंड