scriptPM Kisan: क्या किसानों के खाते में 18 जुलाई को आएंगे 2 हजार रुपये? 20वीं किस्त को लेकर सामने आया बड़ा अपडेट | PM Kisan 20th Installment: Will farmers get Rs 2000 in their account on July 18, a big update has come out regarding the 20th installment | Patrika News
कारोबार

PM Kisan: क्या किसानों के खाते में 18 जुलाई को आएंगे 2 हजार रुपये? 20वीं किस्त को लेकर सामने आया बड़ा अपडेट

PM Kisan 20th installment Date 2025: पीएम किसान योजना की 19वीं किस्त फरवरी माह में जारी की थी। इसके बाद 20वीं किस्त जून माह में जारी होनी थी, लेकिन जून का महीना खत्म हो चुका है।

भारतJul 12, 2025 / 04:37 pm

Ashib Khan

18 जुलाई में जारी हो सकती है PM किसान की 20वीं किस्त (Photo- X @nagendramodiji)

PM Kisan 20th Installment: प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि (पीएम-किसान) योजना (Pradhan Mantri Kisan Samman Nidhi Yojana) भारत के छोटे और सीमांत किसानों के लिए एक महत्वपूर्ण वित्तीय सहायता योजना है। इस योजना के तहत पात्र किसानों को हर साल 6,000 रुपये की आर्थिक मदद तीन समान किस्तों (2,000 रुपये प्रति किस्त) में दी जाती है, जो सीधे उनके बैंक खातों में डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर (डीबीटी) के माध्यम से ट्रांसफर की जाती है। अब तक 19 किस्तें जारी हो चुकी हैं, और किसान बेसब्री से 20वीं किस्त (PM Kisan 20th Installment) का इंतजार कर रहे हैं।

जून में जारी नहीं हुई 20वीं किस्त

बता दें कि पीएम किसान योजना की 19वीं किस्त फरवरी माह में जारी की थी। इसके बाद 20वीं किस्त जून माह में जारी होनी थी, लेकिन जून का महीना खत्म हो चुका है। अब किसानों के मन में एक सवाल है कि पीएम किसान योजना की 20वीं किस्त कब आएगी (PM Kisan Next Installment)? 

20वीं किस्त की संभावित तारीख

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, 18 जुलाई को बिहार के मोतिहारी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक विशाल जनसभा को संबोधित करने वाले हैं। ऐसी अटकलें हैं कि इस दौरान वह पीएम-किसान योजना की 20वीं किस्त की घोषणा (PM Kisan Yojana  20th Installment Date)  कर सकते हैं। यह तारीख इसलिए भी महत्वपूर्ण मानी जा रही है क्योंकि बिहार में आगामी विधानसभा चुनावों के मद्देनजर यह एक रणनीतिक कदम हो सकता है। हालांकि, अभी तक सरकार या कृषि मंत्रालय की ओर से कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है। 

क्या 18 जुलाई को होगी 20वीं किस्त जारी

बता दें कि हर पीएम किसान योजना की किस्त (pm kisan ki kist) खुद प्रधानमंत्री लांच करते है। ऐसे में कयास लगाया जा रहा है कि 18 जुलाई (PM Kisan July Installment Date) को पीएम किसान की 20वीं किस्त जारी कर सकते है। दरअसल, जून माह में कोई बड़ा पीएम इवेंट नहीं था। इसलिए जून माह में योजना की 20वीं किस्त जारी नहीं हुई थी। वहीं 2 से 9 जुलाई तक पीएम मोदी विदेश दौरे पर भी थे, इसलिए किस्त में देरी हुई। हालांकि अब वापस लौट चुके हैं तो कयास लगाया जा रहा है कि 18 जुलाई को किस्त जारी हो सकती है। 

24 फरवरी को जारी हुई थी 19वीं किस्त

पीएम-किसान योजना को 2019 में शुरू किया गया था। पीएम किसान सम्मान निधि योजना को शुरू हुए 6 वर्ष हो चुके है, अब तक लगभग 3 लाख 70 हज़ार करोड़ रुपए सीधे किसानों के खाते में पहुँच चुके है।  19वीं किस्त 24 फरवरी 2025 को भागलपुर, बिहार में जारी की गई थी, जिसमें 9.8 करोड़ किसानों को 22,000 करोड़ रुपये से अधिक की सहायता मिली थी।

20वीं किस्त के लिए जरूरी शर्तें

20वीं किस्त का लाभ (PM Kisan Samman Nidhi Installment) उठाने के लिए किसानों को कुछ महत्वपूर्ण शर्तों को पूरा करना होगा:

ई-केवाईसी (eKYC): सरकार ने eKYC को अनिवार्य कर दिया है। बिना eKYC के किस्त अटक सकती है। किसान pmkisan.gov.in पर जाकर OTP-आधारित eKYC या नजदीकी CSC सेंटर पर बायोमेट्रिक eKYC कर सकते हैं।
बैंक खाता और आधार लिंकिंग: किसानों को यह सुनिश्चित करना होगा कि उनका बैंक खाता आधार से लिंक हो और IFSC कोड सही हो।

लैंड सीडिंग और रजिस्ट्रेशन: किसानों का नाम लाभार्थी सूची में होना चाहिए, और उनके पास खेती योग्य जमीन का मालिकाना हक होना चाहिए।

लाभार्थी स्थिति कैसे चेक करें

किसान अपनी स्थिति pmkisan.gov.in पर जाकर चेक कर सकते हैं। ‘Farmers Corner’ में ‘Know Your Status’ विकल्प पर क्लिक करें और आधार नंबर, मोबाइल नंबर, या रजिस्ट्रेशन नंबर दर्ज करें। अगर कोई जानकारी गलत है, तो उसे तुरंत अपडेट करें।

Hindi News / Business / PM Kisan: क्या किसानों के खाते में 18 जुलाई को आएंगे 2 हजार रुपये? 20वीं किस्त को लेकर सामने आया बड़ा अपडेट

ट्रेंडिंग वीडियो