scriptHDFC Bank से 5 साल के लिए 5 लाख का Personal Loan लें तो कितने की बनेगी मंथली EMI, कुल कितना चुकाएंगे ब्याज? | Personal loan of Rs 5 lakh from HDFC Bank for 5 years know monthly EMI calculation | Patrika News
कारोबार

HDFC Bank से 5 साल के लिए 5 लाख का Personal Loan लें तो कितने की बनेगी मंथली EMI, कुल कितना चुकाएंगे ब्याज?

Personal Loan EMI Calculator: देश का सबसे बड़ा प्राइवेट बैंक एचडीएफसी पर्सनल लोन पर न्यूनतम 10.90 फीसदी ब्याज दर ऑफर कर रहा है। आपका क्रेडिट स्कोर जितना अधिक होगा, आपको पर्सनल लोन पर उतनी कम ब्याज दर ऑफर हो जाएगी।

भारतJul 30, 2025 / 02:10 pm

Pawan Jayaswal

Personal Loan EMI Calculator

एचडीएफसी बैंक पर्सनल लोन पर 6,500 रुपये+टैक्स प्रोसेसिंग फीस के रूप में ले रहा है।

Personal Loan EMI Calculator: लाइफ में कभी न कभी हमें पैसों की अचानक जरूरत पड़ ही जाती है। चाहे वह मेडिकल इमरजेंसी हो, जॉब चली गई हो या वित्तीय संकट की स्थिति हो, तत्काल पैसों की जरूरत पड़ने पर पर्सनल लोन काफी मदद करता है। लेकिन पर्सनल लोन सबसे अधिक ब्याज दर वाला लोन होता है। इसलिए जब कोई दूसरा रास्ता न दिखे, तब ही पर्सनल लोन लेना चाहिए। अलग-अलग बैंकों और वित्तीय संस्थानों की पर्सनल लोन पर ब्याज दर अलग-अलग होती है। लोन लेने से पहले आपको मार्केट सर्वे कर लेना चाहिए और जहां सबसे कम ब्याज दर और प्रोसेसिंग फीस हो, वहां से लोन लेना चाहिए।

HDFC Bank की Personal Loan पर ब्याज दर

एचडीएफसी बैंक देश का सबसे बड़ा प्राइवेट बैंक है। यह बैंक कम ब्याज दर वाले पर्सनल लोन के लिए जाना जाता है। एचडीएफसी बैंक इस समय पर्सनल लोन पर 10.90 फीसदी से 24 फीसदी तक ब्याज दर ऑफर कर रहा है। इसके अलावा एचडीएफसी बैंक पर्सनल लोन पर 6,500 रुपये+टैक्स प्रोसेसिंग फीस के रूप में ले रहा है। आपका क्रेडिट स्कोर जितना अच्छा होगा, आपको पर्सनल लोन पर उतनी कम ब्याज दर ऑफर हो सकती है।

5 लाख के लोन पर कितनी बनेगी EMI?

अगर आप एचडीएफसी बैंक से 10.90% ब्याज दर पर 5 साल के लिए 5 लाख रुपये का पर्सनल लोन लेते हैं, तो आपको हर महीने 10,846 रुपये EMI के रूप में चुकाने होंगे। इस लोन में आप 5 साल में कुल 1,50,778 रुपये ब्याज चुकाएंगे। अगर आप यह लोन 3 साल के लिए लेते हैं, तो मंथली ईएमआई 16,346 रुपये की बनेगी। अब आप 3 साल में कुल ब्याज 88,445 रुपये चुकाएंगे।

जितनी ज्यादा रेट उतनी बड़ी EMI

बैंक आपको पर्सनल लोन पर जितनी अधिक ब्याज दर देगा, आपकी मंथली ईएमआई में उतना इजाफा होता जाएगा। इसके अलावा ईएमआई की रकम लोन की अवधि पर भी निर्भर करती है। आपकी लोन अवधि अधिक होगी तो मंथली ईएमआई की रकम कम होगी। वहीं, लोन अवधि घटने पर मंथली ईएमआई की रकम बढ़ जाएगी।

Hindi News / Business / HDFC Bank से 5 साल के लिए 5 लाख का Personal Loan लें तो कितने की बनेगी मंथली EMI, कुल कितना चुकाएंगे ब्याज?

ट्रेंडिंग वीडियो