scriptIndependence Day: लाइफ में फाइनेंशियल फ्रीडम चाहिए तो अभी से फॉलो करें ये 5 बातें, पैसों से जुड़ी टेंशन हो जाएगी दूर | Independence Day follow these 5 things from now on to get financial freedom in life | Patrika News
कारोबार

Independence Day: लाइफ में फाइनेंशियल फ्रीडम चाहिए तो अभी से फॉलो करें ये 5 बातें, पैसों से जुड़ी टेंशन हो जाएगी दूर

Independence Day: इस स्वतंत्रता दिवस आप अपनी लाइफ में फाइनेंशियल फ्रीडम पाने के लिए कुछ बातों को फॉलो कर सकते हैं। इसमें इमरजेंसी फंड बनाना भी शामिल है। आपकी 6 महीने की सैलरी के बराबर इमरजेंसी फंड होना चाहिए।

भारतAug 14, 2025 / 05:06 pm

Pawan Jayaswal

Independence Day

फाइनेंशियल फ्रीडम पाने के लिए आप इस स्वतंत्रता दिवस पर कुछ टिप्स फॉलो कर सकते हैं। (PC: Gemini)

Independence Day: शुक्रवार, 15 अगस्त को देशभर में स्वतंत्रता दिवस मनाया जाएगा। यह दिन न केवल देश की आजादी का जश्न मनाने का है, बल्कि अपनी वित्तीय स्वतंत्रता की दिशा में भी कुछ महत्वपूर्ण कदम उठाने का एक शानदार मौका भी है। अक्सर हम अपनी फाइनेंशियल लाइफ से जुड़ी कुछ जरूरी बातों को टालते रहते हैं, लेकिन स्वतंत्रता दिवस पर आप इन्हें एक संकल्प के रूप में ले सकते हैं।
  1. रिटायरमेंट प्लानिंग शुरू करें
अक्सर लोग रिटायरमेंट प्लानिंग को नजरअंदाज कर देते हैं। यह एक बड़ी गलती है। अपनी पहली नौकरी से ही रिटायरमेंट प्लानिंग शुरू कर देना चाहिए। जितनी जल्दी आप निवेश शुरू करेंगे, उतना बड़ा फंड आप बना सकेंगे।
  1. बजट बनाएं और खर्चों को मैनेज करें
हर महीने अपनी आय और खर्चों का बजट खुद बनाएं। बजट बनाने से आपको अपने खर्चों को बेहतर ढंग से मैनेज करने में मदद मिलेगी। इससे आप गैर-जरूरी खर्चों को रोक पाएंगे और बचत की आदत भी विकसित होगी।
  1. बनाएं इमरजेंसी फंड
जीवन में अनिश्चितताएं कभी भी आ सकती हैं। इनसे निपटने के लिए पहले से तैयारी करना बुद्धिमानी है। अपनी 6 महीने की मासिक आय के बराबर एक इमरजेंसी फंड बनाकर आप किसी भी आर्थिक संकट से आसानी से पार पा सकते हैं।
  1. हेल्थ और टर्म इंश्योरेंस
आजकल इलाज का खर्च बहुत महंगा हो गया है, इसलिए हेल्थ इंश्योरेंस लेना बेहद जरूरी है। यदि आपने अभी तक हेल्थ इंश्योरेंस नहीं लिया है, तो अब देर न करें। इसके साथ ही, अपने परिवार की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए टर्म इंश्योरेंस भी जरूर लें।
  1. फाइनेंशियल गोल्स तय करें
बिना लक्ष्य के निवेश करना आपको अपने लक्ष्यों से भटका सकता है। बच्चों की पढ़ाई, शादी या घर खरीदने जैसे बड़े खर्चों के लिए पहले से ही प्लानिंग करना सही होता है। अपनी प्राथमिकताओं के अनुसार निवेश करें, ताकि आप समय पर अपने सभी वित्तीय लक्ष्यों को प्राप्त कर सकें।

Hindi News / Business / Independence Day: लाइफ में फाइनेंशियल फ्रीडम चाहिए तो अभी से फॉलो करें ये 5 बातें, पैसों से जुड़ी टेंशन हो जाएगी दूर

ट्रेंडिंग वीडियो