भारी तेजी से जोमैटो का शेयर ऑल टाइम हाई पर पहुंच गया है।
Eternal Share Price: मंगलवार को बाजार खुलते ही जोमैटो की मूल कंपनी इटरनल के शेयर में भारी खरीदारी देखने को मिल रही है। यह शेयर शुरुआती कारोबार में ही करीब 15 फीसदी भाग गया। सोमवार को कंपनी ने अपना पहली तिमाही का रिजल्ट जारी किया था। इसके बाद से शेयर में तेजी देखी जा रही है। सोमवार को इटरनल का शेयर 5.38 फीसदी की बढ़त लेकर 271.20 रुपये पर बंद हुआ था। आज इटरनल का शेयर 311.60 रुपये पर पहुंच गया है, जो इसका 52 वीक हाई भी है।
इटरनल के पहली तिमाही के रेवेन्यू में जबरदस्त उछाल दर्ज हुआ है। कंपनी ने सोमवार को बताया कि जून तिमाही में उसका परिचालन से राजस्व 70.4 फीसदी बढ़कर 7,167 करोड़ रुपये रहा है। एक साल पहले की समान अवधि में यह 4,206 करोड़ रुपये था।
मुनाफा 90% गिरा
इटरनल के मुनाफे में जबरदस्त गिरावट दर्ज की गई है। जून तिमाही में कंपनी का समेकित शुद्ध मुनाफा 90 फीसदी गिरकर 25 करोड़ रुपये रह गया। कंपनी का कहना है कि यह गिरावट क्विक कॉमर्स और गोइंग आउट सेगमेंट में मौजूदा इन्वेस्टमेंट के चलते है। इटरनल ने बताया कि उसका फूड डिलीवरी एडजस्टेड एबिटडा मार्जिन 3.9 फीसदी से बढ़कर 5 फीसदी रहा है। इटरनल अपने क्विक कॉमर्स और गोइंग आउट बिजनेस में काफी निवेश कर रहा है। इसके चलते मुनाफे में गिरावट आई है।
नए बिजनेसेस में स्कोप देख रहे निवेशक
निवेशक इटरनल के नए बिजनेसेस में काफी स्कोप देख रहे हैं। ब्लिंकिट के रेवेन्यू में भी भारी उछाल आया है। यह एक साल पहले के 942 करोड़ रुपये से बढ़कर 2400 करोड़ रुपये हो गया है। वहीं, पहली बार क्विक कॉमर्स की नेट ऑर्डर वेल्यू फूड डिलीवरी की नेट ऑर्डर वेल्यू से ऊपर आई है। कंपनी की कुल B2C NOV 20,183 करोड़ रुपये रही है। यह सालाना आधार पर 55 फीसदी की ग्रोथ है।
6 महीने में दिया 30% रिटर्न
इटरनल के शेयर ने पिछले 6 महीने में निवेशकों को अच्छा-खासा रिटर्न दिया है। इस शेयर की कीमत 6 महीने में 30 फीसदी बढ़ गई है। वहीं, बाजार में अस्थिरता के बावजूद पिछले एक महीने में इस शेयर ने 9 फीसदी से ज्यादा रिटर्न दिया है।