scriptWife के साथ SIP में हर महीने डालें 7000 रुपये, इस फॉर्मूले से बन सकता है 23 लाख का फंड | How to create fund of 23 lakhs from SIP of Rs 7000 with wife | Patrika News
कारोबार

Wife के साथ SIP में हर महीने डालें 7000 रुपये, इस फॉर्मूले से बन सकता है 23 लाख का फंड

SIP Return: म्यूचुअल फंड में जॉइंट अकाउंट भी खुलवाया जा सकता है। पति-पत्नी दोनों मिलकर इस तरह एक बड़ा फंड तैयार कर सकते हैं। लॉन्ग टर्म में यहां अच्छा रिटर्न मिल जाता है।

भारतJul 22, 2025 / 12:46 pm

Pawan Jayaswal

SIP Return

लॉन्ग टर्म में एसआईपी से बड़ा फंड तैयार किया जा सकता है। (PC: Pexels)

SIP Return: बूंद-बूंद से घड़ा भरता है। इन्वेस्टमेंट के मामले में यह बात सटीक बैठती है। जरूरी नहीं है कि आपके पास इन्वेस्टमेंट के लिए एकमुश्त बड़ी रकम ही हो। आप हर महीने अपनी सैलरी से कुछ पैसा बचाकर भी इन्वेस्टमेंट कर सकते हैं। इसके लिए म्यूचुअल फंड एसआईपी एक अच्छा माध्यम है। जो लोग सीधे शेयर मार्केट में पैसा लगाने का जोखिम नहीं उठाना चाहते, उनके लिए म्यूचुअल फंड एक अच्छा विकल्प है। यहां आप एकमुश्त या किस्तों में दोनों तरह से पैसा लगा सकते हैं। किस्तों में एसआईपी के जरिए निवेश करना होता है। इसमें हर महीने एक तय रकम इन्वेस्ट करनी होती है। एसआईपी के जरिए लॉन्ग टर्म में एक बड़ा फंड तैयार किया जा सकता है। म्यूचुअल फंड में आप पति-पत्नी मिलकर जॉइंट अकाउंट भी खुलवा सकते हैं।

स्टेप अप एसआईपी क्या है?

स्टेप अप एसआईपी निवेशक को एक बड़ा फंड तैयार करने में मदद करती है। आमतौर पर समय के साथ व्यक्ति की इनकम भी बढ़ती जाती है। अगर आप जॉब करते हैं, तो कंपनी इंक्रीमेंट करती है। जब हर साल आपकी सैलरी में इजाफा होता है, तो एसआईपी में योगदान भी आसानी से बढ़ाया जा सकता है। ऐसा आप एनुअल स्टेप अप के जरिए कर सकते हैं। एनुअल स्टेप अप में हर साल आपकी मंथली एसआईपी की रकम में तय प्रतिशत का इजाफा होता है। मान लीजिए आप 100 रुपये महीने की एसआईपी करते हैं और आपने 10 फीसदी एनुअल स्टेप अप चुना है। ऐसे में अगले साल आपको 110 रुपये महीने का योगदान करना होगा और उसके अगले साल 121 रुपये महीने का योगदान करना होगा।

कितना मिलता है रिटर्न?

म्यूचुअल फंड का रिटर्न फंड के प्रकार, निवेश की अवधि और बाजार की परिस्थितियों पर निर्भर करता है। एक्सपर्ट्स के अनुसार, लार्ज कैप इक्विटी फंड्स में आमतौर पर 12 से 18 फीसदी रिटर्न मिल जाता है। मिडकैप फंड्स में 14 से 17 फीसदी औसत रिटर्न मिल जाता है। इसके अलावा डेट फंड में आमतौर पर 6 से 9 फीसदी रिटर्न मिल जाता हैं। वहीं, लॉन्ग टर्म में आप म्यूचुअल फंड एसआईपी में औसतन 12 फीसदी सालाना रिटर्न पा सकते हैं।

7000 रुपये महीने की SIP से 23 लाख का फंड

अगर आप दोनों पति-पत्नी नौकरीपेशा हैं, तो मिलकर बचत कर सकते हैं। दोनों अपनी सैलरी से 3500-3500 रुपये बचाकर भी एक बड़ा फंड तैयार कर सकते हैं। इस तरह आपके पास मंथली 7000 रुपये की सेविंग हो जाएगी। यह पैसा आप SIP में डाल सकते हैं। साथ ही 10% का एनुअल स्टेप अप भी फॉलो कर लें। यानी हर साल एसआईपी की रकम में आपको 10 फीसदी का इजाफा करना होगा। ऐसे में 10 साल में आपके पास 22,88,229 रुपये का फंड तैयार हो सकता है। इसमें 13,38,744 रुपये आपकी निवेश राशि होगी और 9,49,485 रुपये ब्याज आय होगी। यहां हमने औसत सालाना रिटर्न 12 फीसदी लिया है।
(डिस्क्लेमर: यह आर्टिकल सिर्फ जानकारी मात्र है। यह निवेश की सलाह नहीं है। म्यूचुअल फंड में निवेश जोखिम भरा होता है। कहीं भी पैसा लगाने से पहले अपने निवेश सलाहकार से परामर्श लें।)

Hindi News / Business / Wife के साथ SIP में हर महीने डालें 7000 रुपये, इस फॉर्मूले से बन सकता है 23 लाख का फंड

ट्रेंडिंग वीडियो