प्रधानमंत्री आवास योजना में होम लोन पर ब्याज सब्सिडी भी मिलती है।
Pradhan Mantri Awas Yojana Urban: अगर आप शहर में रहते हैं और घर खरीदना चाहते हैं, तो प्रधानमंत्री आवास योजना- शहरी (PMAY-U) का फायदा उठा सकते हैं। जिस तरह गांवों में पीएम आवास योजना-ग्रामीण के तहत गरीब और जरूरतमंद लोगों को घर बनवाने में मदद मिल रही है, उसी तरह की योजना शहरों के लिए भी है। अगर आपकी सालाना इनकम 9 लाख रुपये भी है, तो भी आप PMAY-U के तहत आर्थिक मदद ले सकते हैं। आइए इस योजना के बारे में विस्तार से जानते हैं।
पीएम मोदी ने 25 जून 2015 को प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी लॉन्च की थी। शहरों में रहने वाले गरीब और मिडिल क्लास लोगों को अपना घर खरीदने में मदद करना इस योजना का उद्देश्य है। इसमें घर खरीदने के लिए आर्थिक मदद दी जाती है। पहले PMAY-U 1.0 आई थी। इसकी सक्सेस के बाद साल 2024 के बजट में PMAY-U 2.0 लायी गई। इस योजना का टार्गेट 5 साल में एक करोड़ शहरी लोगों को घर खरीदने में आर्थिक मदद करना है।
PMAY-U में कितनी मिलती है सब्सिडी?
पीएम आवास योजना- शहरी में खुद की जमीन पर घर बनाने के लिए 2.5 लाख रुपये की आर्थिक मदद मिलती है। जो लोग जमीन नहीं खरीद सकते, उनके लिए बिल्डर्स के साथ पार्टनरशिप करके किफायती घर उपलब्ध कराए जाते हैं। साथ ही सरकार द्वारा बनाए गए घर काफी कम किराए पर उपलब्ध कराए जाते हैं। इसके अलावा, अगर आप होम लोन लेते हैं, तो ब्याज सब्सिडी योजना के तहत 1.80 लाख रुपये की सब्सिडी मिलती है।
क्या है पात्रता?
आवेदक शहर में रहने वाला हो और उसके पास पक्का घर नहीं हो। आवेदक EWS/LIG/HIG कैटेगरी का होना चाहिए। 3 लाख रुपये सालाना आय वाले परिवार EWS कैटेगरी में, 6 लाख रुपये सालाना आय वाले परिवार LIG कैटेगरी में और 9 लाख रुपये सालाना कमाई वाले परिवार HIG कैटेगरी में आएंगे।
अगर आपने पिछले 20 साल में किसी भी आवास योजना का फायदा उठाया है, तो आप पात्र नहीं होंगे। आपने पीएम आवासा योजना-ग्रामीण का लाभ नहीं उठाया हो।
स्टेप 1. PMAY-U के पोर्टल https://pmay-urban.gov.in/ पर जाएं।
स्टेप 2. ‘Apply for PMAY-U 2.0’ पर क्लिक करें। दिशानिर्देशों को पढ़ें और आगे बढ़ें। स्टेप 2. राज्य चुनें और परिवार की सालाना आय दर्ज करें। स्टेप 3. PMAY-U के जिस कंपोनेंट के लिए आवेदन करना चाहते हैं, उसे चुनें।
स्टेप 4. पूछे गए सवालों के जवाब दें और Eligibility Check पर क्लिक करें।
स्टेप 5. अब शपथ पत्र दिखाई देगा। इसमें आधार नंबर और नाम दर्ज करें।
स्टेप 6. बॉक्स में टिक करें और Generate OTP पर क्लिक करें।
स्टेप 7. अब पीएम आवास योजना शहरी का आवेदन फॉर्म खुलेगा। इसमें पूछी गई जानकारी भरें। जानकारी सेव करके आगे बढ़ें। स्टेप 8. परिवार के मेंबर्स की डिटेल भरकर Save & Continue पर क्लिक करें।
स्टेप 9. EWS/LIG/HIG में से चुनें। आय प्रमाण पत्र अपलोड करें। शहर में जितने साल से रह रहे हैं, वह दर्ज करें और आगे बढ़ें। स्टेप 10. पता दर्ज करें। होम लोन की डिटेल भरें और फॉर्म सबमिट कर दें।
Hindi News / Business / PMAY-U: शहर में घर बनाने वालों को 2.5 लाख रुपये की मदद, Home Loan वालों को सब्सिडी, इस तरह करें स्कीम में आवेदन