नहीं रुक रहा Share Market में गिरावट का दौर, फार्मा शेयरों में बड़ी बिकवाली से टूटा सेंसेक्स, जानिए बाजार का हाल
Why Share Market Fall Today: भारतीय शेयर बाजार में आज शुक्रवार को भी गिरावट देखने को मिली रही है। सेंसेक्स आज 111 अंक की गिरावट के साथ 81,074 पर खुला है।
शेयर मार्केट में आज भी गिरावट दिख रही है। (PC: ANI)
हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन शुक्रवार को भारतीय शेयर बाजार गिरावट के साथ खुला है। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का सूचकांक सेंसेक्स आज 111 अंक की गिरावट के साथ 81,074 पर खुला है। शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 22 शेयर लाल निशान पर और 8 शेयर हरे निशान पर ट्रेड करते दिखे। वहीं, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का सूचकांक निफ्टी शुरुआती कारोबार में 40.25 अंक गिरकर 24,730 पर ट्रेड करता दिखा। एनएसई पर ट्रेडेड 2266 शेयरों में से 1359 शेयर हरे निशान पर, 826 शेयर लाल निशान पर और 81 शेयर बिना किसी बदलाव के ट्रेड करते दिखे।
डोनाल्ड ट्रंप द्वारा भारत पर 25 फीसदी टैरिफ लगाने की घोषणा से गुरुवार को शेयर बाजार में बड़ी गिरावट देखने को मिली थी। कारोबारी सत्र में भारी उतार चढ़ाव के बाद सेंसेक्स करीब 300 अंक गिरकर बंद हुआ था। हालांकि, 1 अगस्त से लागू होने वाले इस टैरिफ को अमेरिका ने 7 दिन के लिए टाल दिया है। इससे निवेशकों को कुछ समय के लिए राहत मिल गई है। निवेशक अब दोनों देशो के बीच जल्द ट्रेड डील की उम्मीद लगाए बैठे हैं।
सेंसेक्स के शेयरों का हाल
सेंसेक्स पैक के शेयरों में सबसे अधिक तेजी एचयूएल, आईटीसी, मारुति, कोटक बैंक, एशियन पेंट, बजाज फिनसर्व, बजाज फाइनेंस और अल्ट्राटेक सीमेंट में देखने को मिली। वहीं, सबसे अधिक गिरावट सनफार्मा, महिंद्रा एंड महिंद्रा, टाटा स्टील, टाटा मोटर्स और इन्फोसिस में देखने को मिली। इसके अलावा, पावरग्रिड, लार्सन एंड टुब्रो, बीईएल, टेक महिंद्रा, टाइटन, एचसीएल टेक, आईसीआईसीआई बैंक, एसबीआई, अडानी पोर्ट्स, एचडीएफसी बैंक, एयरटेल, ट्रेंट, एक्सिस बैंक और रिलायंस के शेयर में भी गिरावट देखने को मिली।
फार्मा शेयरों में सबसे अधिक गिरावट
सेक्टोरल सूचकांकों की बात करें, तो शुक्रवार को सबसे अधिक गिरावट निफ्टी फार्मा में 2.09 फीसदी देखने को मिली। इसके अलावा, निफ्टी हेल्थकेयर इंडेक्स में 1.69 फीसदी, निफ्टी ऑटो में 0.26 फीसदी, निफ्टी आईटी में 0.55 फीसदी, निफ्टी मेटल में 0.46 फीसदी, निफ्टी पीएसयू बैंक में 0.22 फीसदी, निफ्टी प्राइवेट बैंक में 0.07 फीसदी, निफ्टी कंज्यूमर ड्यूरेबल्स में 0.06 फीसदी, निफ्टी ऑयल एंड गैस में 0.20 फीसदी, निफ्टी मिडस्मॉल हेल्थकेयर में 0.68 फीसदी, निफ्टी फाइनेंशियल सर्विसेज एक्स-बैंक में 0.20 फीसदी, निफ्टी मिडस्मॉल फाइनेंशियल सर्विसेज में 0.34 फीसदी और निफ्टी मिडस्मॉल आईटी एंड टेलीकॉम में 0.26 फीसदी की गिरावट देखने को मिली। इससे इतर सिर्फ निफ्टी आईटी में 1.33 फीसदी और निफ्टी मीडिया में 0.53 फीसदी की तेजी दिखाई दी।
Hindi News / Business / नहीं रुक रहा Share Market में गिरावट का दौर, फार्मा शेयरों में बड़ी बिकवाली से टूटा सेंसेक्स, जानिए बाजार का हाल