बूंदी. पर्यावरण संरक्षण के उद्देश्य से राजस्थान राज्य भारत स्काउट गाइड के साथ द नाहर संस्था के संयुक्त तत्वावधान में ईश्वरी निवास पर पृथ्वी दिवस के अवसर पर एक बैठक आयोजित की गई। हमारी शक्ति, हमारा ग्रह के तहत पृथ्वी संरक्षण विषय पर संवाद और विचार-विमर्श किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता द नाहर संस्था के संरक्षक वंशवर्धन ङ्क्षसह ने की। इस दौरान स्काउट और गाइड के सदस्यों ने पृथ्वी की सुरक्षा, जलवायु परिवर्तन और सतत विकास जैसे महत्वपूर्ण मुद्दों पर अपने विचार साझा किए। सीओ स्काउट सुरेंद्र कुमार मेहराडा के नेतृत्व में कार्यक्रम में पङ्क्षरडे बांधे गए, इससे पूर्व उपवन संरक्षक कार्यालय बूंदी, सीडीईओ कार्यालय बूंदी, डीईओ, सीबीईओ कार्यालय, महात्मा गांधी देवपुरा स्कूल, राजकीय प्राथमिक विद्यालय नीम का चौहट्टा परिसर में भी परिण्डे बांधे गए। ईश्वरी निवास में परिचर्चा संवाद के दौरान सीओ गाइड मधुकुमारी ने बच्चों के साथ एक रोचक प्रश्नोत्तरी सत्र आयोजित किया, जिसमें उन्होंने पृथ्वी और पर्यावरण संरक्षण से जुड़े प्रश्नों के सरल भाषा में उत्तर देकर बच्चों को जागरूक किया। कार्यक्रम का संचालन द नाहर संस्था सचिव संजय खान ने किया।
वही नैनवां ब्लॉक के सरकारी मिडिल स्कूल ताकला में विश्व पृथ्वी दिवस मनाया गया। विश्व पृथ्वी दिवस पर चार्ट निर्माण में प्रथम दिव्यांशी हाड़ा को सम्मानित किया गया। शिक्षिका कोमल जाजोरिया ने स्वयं द्वारा चार्ट निर्माण करके प्रकृति प्रदत्त सामग्री के माध्यम से सकारात्मक ऊर्जा ग्रहण करने के लिए प्रेरित किया। शिक्षक देवराज गुर्जर ने इस अवसर पर प्रकृति के साथ मनुष्यों द्वारा निजी स्वार्थ के लिए अत्यधिक मात्रा में किए जा रहे दोहन कार्यों से बचते हुए पर्यावरण आन्दोलन के प्रति अपना योगदान देने के लिए प्रेरित किया।इस मौके पर संस्था प्रधान नरेश कुमार मीणा, शिक्षक रामकिशन नागर,विकास कुमार यादव, मनीष कुमार बैरवां, शारीरिक शिक्षक जुगल किशोर साहू व विद्यार्थी मौजूद रहे।