scriptतेज गति से निकले ट्रेलर ने बाइक को मारी टक्कर, मां-बेटे की मौत | Patrika News
बूंदी

तेज गति से निकले ट्रेलर ने बाइक को मारी टक्कर, मां-बेटे की मौत

तालेड़ा. सुवासा. थाना क्षेत्र के बल्लोप से खैरोली के बीच कोटा की तरफ से आ रही मोटर साइकिल पर सवार मां बेटे की पेट्रोल पंप की तरफ से तेज गति से निकले ट्रेलर से भिड़ंत हो गई, जिसमें दोनों की मौत हो गई।

बूंदीApr 26, 2025 / 11:55 am

Narendra Agarwal

तेज गति से निकले ट्रेलर ने बाइक को मारी टक्कर, मां-बेटे की मौत

तालेड़ा. हादसे में के बाद मौके पर खड़ा ट्रेलर।

तालेड़ा. सुवासा. थाना क्षेत्र के बल्लोप से खैरोली के बीच कोटा की तरफ से आ रही मोटर साइकिल पर सवार मां बेटे की पेट्रोल पंप की तरफ से तेज गति से निकले ट्रेलर से भिड़ंत हो गई, जिसमें दोनों की मौत हो गई।
थाना अधिकारी अजीत बागडोलिया ने बताया कि कोटा से बाजड़ अपने पीहर आ रही थी अचानक पेट्रोल पंप से ट्रेलर बाहर आ रहा था। इस दौरान मोटरसाइकिल को ट्रेलर चालक ने लापरवाही से चलाते हुए टक्कर मार दी। आसपास के लोगों ने सूचना पुलिस को सूचना दी गई। मौके पर पहुंच कर घायल मां व बेटे को तालेड़ा अस्पताल में लेकर आए, जहां ललिता बाई (46 ) को मृत घोषित कर दिया और उसके बेटे 19 वर्षीय विशाल नायक को गंभीर हालत में कोटा रैफर कर दिया, जहां बेटे विशाल ने भी इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। दोनों मृतकों का पोस्टमार्टम करवा परिजनों को शव सुपुर्द किया है। ट्रेलर को डिटेन कर लिया। घटना के बाद चालक मौके से फरार हो गया। परिजनों की रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर जांच शुरू की है।
जानकारी के अनुसार मृतका को काफी समय से अपने पति ने छोड़ रखा था तब से ही अपने बेटे और बेटी के साथ अपने पीहर में ही रह रही थी।

जागरण में शामिल होकर लौट रहे थे
बाजड गांव में जैसे ही ललिता व उसके बेटे विशाल नायक का शव घर पर पहुंचा कोहराम मच गया। 90 वर्षीय नाना प्रभु लाल नायक का रो रोकर का बुरा हाल हो गया। ललिता बाई घर की मुखिया थी, जो पूरे परिवार को मजदूरी कर पाल रही थी।मृतका ललिता की शादी 25 वर्ष पहले देवली अरब कोटा में शादी हुई थी। गुरुवार को अपने रिश्तेदार के कोटा में जागरण में गई हुई थी और अपने पुत्र के साथ सुबह बाइक पर घर पर लौट रही थी, जहां पर उसका एक्सीडेंट हो गया, जिसमें उसके पुत्र विशाल नायक जो की 11वीं पढ़ता था उसकी भी मौत हो गई। मृतक के परिवार में ललिता का बेटा मनीष, बेटी जिशु और नाना प्रभु लाल बचे है।

Hindi News / Bundi / तेज गति से निकले ट्रेलर ने बाइक को मारी टक्कर, मां-बेटे की मौत

ट्रेंडिंग वीडियो