बाजड गांव में जैसे ही ललिता व उसके बेटे विशाल नायक का शव घर पर पहुंचा कोहराम मच गया। 90 वर्षीय नाना प्रभु लाल नायक का रो रोकर का बुरा हाल हो गया। ललिता बाई घर की मुखिया थी, जो पूरे परिवार को मजदूरी कर पाल रही थी।मृतका ललिता की शादी 25 वर्ष पहले देवली अरब कोटा में शादी हुई थी। गुरुवार को अपने रिश्तेदार के कोटा में जागरण में गई हुई थी और अपने पुत्र के साथ सुबह बाइक पर घर पर लौट रही थी, जहां पर उसका एक्सीडेंट हो गया, जिसमें उसके पुत्र विशाल नायक जो की 11वीं पढ़ता था उसकी भी मौत हो गई। मृतक के परिवार में ललिता का बेटा मनीष, बेटी जिशु और नाना प्रभु लाल बचे है।