scriptजर्जर दुकानों को गिराने का काम शुरू | Patrika News
बूंदी

जर्जर दुकानों को गिराने का काम शुरू

नालियों का पानी नींव में जाने से शहर के सदर बाजार में दुकान मालिकों ने जर्जर हुई दुकानों को श्रमिक लगाकर व्यवस्थित तरीके से गिराना शुरू कर दिया।

बूंदीAug 09, 2025 / 06:34 pm

पंकज जोशी

जर्जर दुकानों को गिराने का काम शुरू

नैनवां. सदर बाजार की क्षतिग्रस्त दुकानें।

नैनवां. नालियों का पानी नींव में जाने से शहर के सदर बाजार में दुकान मालिकों ने जर्जर हुई दुकानों को श्रमिक लगाकर व्यवस्थित तरीके से गिराना शुरू कर दिया। गुरुवार रात को जर्जर हुई एक दो मंजिला दुकान के ढहने के बाद आमजन के लिए खतरा बनी अन्य जर्जर दुकानों को गिराना शुरू कर दिया।
दुकानों की स्थिति यह बनी हुई थी कि किसी भी समय धराशायी हो सकती थी। बाजार में बैरिकैड्स लगवाकर आवाजाही रोककर दिनभर दुकानों को गिराने का काम चलता रहा। शुक्रवार को चार दो मंजिला दुकानों को गिराने का काम शुरू हुआ। दुकानों को पहले ही खाली किया जा चुका था। नालियों का पानी नींव में जाने से सदर बाजार में डेढ़ दर्जन दुकानों में दरारें आ गई थी।

Hindi News / Bundi / जर्जर दुकानों को गिराने का काम शुरू

ट्रेंडिंग वीडियो