scriptBundi News: बहन की शादी में भाई का मर्डर, डांस को लेकर हुआ झगड़ा तो DJ फ्लोर पर ही युवक के घोंप दिया चाकू | Brother Dies In Sister's Wedding Youth Stabbed To Death For Dance In Nainwa Bundi Murder | Patrika News
बूंदी

Bundi News: बहन की शादी में भाई का मर्डर, डांस को लेकर हुआ झगड़ा तो DJ फ्लोर पर ही युवक के घोंप दिया चाकू

Murder In Nainwa: मृतक खुशीराम लक्ष्मीपुरा में अपनी बहन के घर शादी समारोह में शामिल होने आया था। विवाह समारोह के दौरान नाचने को लेकर कुछ युवकों में विवाद हो गया।

बूंदीApr 29, 2025 / 03:39 pm

Akshita Deora

Bundi Crime News: बूंदी के नैनवां थाना क्षेत्र के लक्ष्मीपुरा गांव में एक शादी समारोह के दौरान मामूली विवाद ने हिंसक रूप ले लिया। नाचने को लेकर हुए इस विवाद में अरण्या गांव निवासी 27 वर्षीय युवक खुशीराम की चाकू लगने से मौत हो गई। यह घटना सोमवार रात करीब दस बजे की है।

संबंधित खबरें

बहन की शादी में आया था

थानाधिकारी कमलसिंह बंजारा के अनुसार मृतक खुशीराम लक्ष्मीपुरा में अपनी बहन के घर शादी समारोह में शामिल होने आया था। विवाह समारोह के दौरान नाचने को लेकर कुछ युवकों में विवाद हो गया। देखते ही देखते यह बहस झगड़े में तब्दील हो गई।

झगड़े में चाकू मारने की घटना

झगड़े के दौरान किसी युवक ने खुशीराम पर चाकू से हमला कर दिया। हमले के बाद खुशीराम गंभीर रूप से घायल होकर सड़क पर गिर पड़ा। स्थानीय लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी।

पुलिस ने घायल को पहुंचाया अस्पताल

सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायल खुशीराम को जीप में डालकर नैनवां उपजिला चिकित्सालय ले जाया गया। प्राथमिक उपचार के बाद उसकी हालत गंभीर देखते हुए उसे बूंदी रेफर किया गया लेकिन रास्ते में ही उसने दम तोड़ दिया।

मामला हत्या में बदला, जांच जारी

शुरुआत में पुलिस ने जानलेवा हमले का मामला दर्ज किया था लेकिन खुशीराम की मौत के बाद इसे हत्या की धारा में बदल दिया गया है। शव को वापस नैनवां अस्पताल लाया गया जहां पोस्टमार्टम की प्रक्रिया पूरी की गई।

वरिष्ठ अधिकारी पहुंचे मौके पर


घटना की गंभीरता को देखते हुए रात में ही पुलिस उपाधीक्षक राजूलाल मीणा लक्ष्मीपुरा पहुंचे। मौके पर एफएसएल (फॉरेंसिक साइंस लेबोरेटरी) कोटा और एमओबी (मोबाइल ऑपरेशन ब्रांच) बूंदी से टीमें बुलाकर सबूत जुटाए जा रहे हैं। पुलिस आरोपियों की पहचान और गिरफ्तारी के प्रयास कर रही है।

Hindi News / Bundi / Bundi News: बहन की शादी में भाई का मर्डर, डांस को लेकर हुआ झगड़ा तो DJ फ्लोर पर ही युवक के घोंप दिया चाकू

ट्रेंडिंग वीडियो