script8 साल पहले हुई थी लव मैरिज; अब पत्नी की वजह से गई असिस्टेंट बैंक मैनेजर की जान; जानें, रूह कंपा देने वाला मामला | Assistant bank manager upset with his wife consuming poison in hotel both posted in BOB in Bareilly Bulandshahr news | Patrika News
बुलंदशहर

8 साल पहले हुई थी लव मैरिज; अब पत्नी की वजह से गई असिस्टेंट बैंक मैनेजर की जान; जानें, रूह कंपा देने वाला मामला

UP Crime: BOB के एक असिस्टेंट बैंक मैनेजर की उसकी पत्नी की वजह से जान चली गई। दोनों की 8 साल पहले लव मैरिज हुई थी। जानिए ये पूरा मामला क्या है?

बुलंदशहरAug 04, 2025 / 12:17 pm

Harshul Mehra

Love marriage

बुलंदशहर में पत्नी की वजह से गई पति की जान। फोटो सोर्स-पत्रिका न्यूज

UP Crime: उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर में एक शख्स ने पत्नी से परेशान होकर सुसाइड कर लिया। शख्स BOB (बैंक ऑफ बड़ौदा) बैंक में असिस्टेंट मैनेजर के पद पर कार्यरत था। होटल के एक कमरे में शख्स की लाश मिली।

पत्नी कर रह थी पति को प्रताड़ित

मृतक का नाम अंकित गोयल बताया जा रहा है। मृतक के परिजनों का आरोप है कि अंकित की पत्नी मेघा दुबे उसे लगातार प्रताड़ित कर रही थी। 20 लाख रुपयों की डिमांड तलाक का दबाव बनाकर अंकित से की जा रही थी। इस वजह से अंकित लगातार परेशान था।

8 साल पहले हुई थी लव मैरिज

पुलिस की टीम घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची। जिसके बाद शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया। परिजनों की माने तो 8 साल पहले अंकित और मेघा की लव मैरिज हुई थी। बरेली में बैंक ऑफ बड़ौदा की शाखा में दोनों तैनात थे। कोतवाली में आरोपी पत्नी मेघा दुबे के खिलाफ अंकित के परिजनों ने तहरीर दी है।

2017 में हुई थी शादी

अंकित (असिस्टेंट बैंक मैनेजर) की मां अनीता गोयल का कहना है कि 2016 में बरेली की बैंक ऑफ बड़ौदा की ब्रांच में अंकित और मेघा की मुलाकात हुई थी। उन्होंने कहा कि अंकित की जिद से उसकी शादी मेघा से कराई थी। मैनेपुरी में 2017 में दोनों की शादी हुई।

20 लाख रुपये मांगने का आरोप

अंकित की मां का कहना है कि 1 अगस्त को उनका बेटा छुट्टी लेकर घर आया हुआ था। इस दौरान उनकी बहू ने कॉल पर उन्हें बरेली आने को कहा। फोन पर मेघा ने अंकित से तलाक की बात भी कही। अंकित की मां ने बहू पर आरोप लगाते हुए कहा कि मेघा ने अंकित से शादी में खर्च किए 20 लाख रुपये मांगे। इस बात से उनका बेटा परेशान था। जिसके बाद लगातार अंकित मेघा को मनाने की कोशिश कर रहा था।

होटल में जहर खाकर दी जान

मृतक अंकित की मां के मुताबिक, अंकित उनसे काम पर जाने की बात कहकर बीती रात घर से निकला। उसके बाद उसने फोन नहीं उठाया। सुबह पुलिस से उनको जानकारी मिली कि उनके बेटे ने होटल के कमरे में जहरीला पदार्थ खाकर जान दे दी है। पुलिस के बताया कि अंकित की आखिरी बातचीत मेघा से हुई थी। बताया जा रहा है कि मेघा पहले भी कई बार अंकित को छोड़कर जा चुकी है। मैनपुरी के ही मेघा के किसी लड़के के साथ अफेयर की बात अंकित की मां ने कही।

Hindi News / Bulandshahr / 8 साल पहले हुई थी लव मैरिज; अब पत्नी की वजह से गई असिस्टेंट बैंक मैनेजर की जान; जानें, रूह कंपा देने वाला मामला

ट्रेंडिंग वीडियो